Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Amritsar Train Accident Pictures: अमृतसर ट्रेन हादसे की तस्वीरें आपको रुला देंगी

Amritsar Train Accident Pictures: अमृतसर ट्रेन हादसे की तस्वीरें आपको रुला देंगी

पंजाब के अमृतसर में दशहरा मना रहे सैकड़ों लोगों की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब रावण दहन देखने आए लोगों पर ट्रेन चढ़ गई।

Written by: India TV News Desk
Updated : October 19, 2018 21:20 IST
अमृतसर ट्रेन हादसा
अमृतसर ट्रेन हादसा

पंजाब: पंजाब के अमृतसर में दशहरा मना रहे सैकड़ों लोगों की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब रावण दहन देखने आए लोगों पर ट्रेन चढ़ गई। ये हादसा दशहरे वाले दिन हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं वहां के लोकल लोगों का कहना है कि मौत का आंकड़ा 250 से ऊपर है। बताया जा रहा है कि ये लोग रावण दहन देखने आए थे, पटाखे बजने लगे तो लोग ट्रैक पर चढ़ गए। उसी वक्त एक के बाद एक दो ट्रेने आ गई जिसकी चपेट में आने से लोगों की मौत हो गई। कुछ मौतें तो भगदड़ की वजह से भी हो गई।

लोगों में इस हादसे को लेकर बहुत गुस्सा है और लोग सिद्धू सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी मौजूद थीं। लोगों का गुस्सा हैं कि वो वहां रुकी नहीं चली गईं।

नवजोत कौर ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो हादसे से पहले ही निकल गई थीं। उन्होंने कहा कि ये सब राजनीति के लिए ऐसा कर रहे हैं। नवजोत का कहना है कि मैं हादसे 15 मिनट पहले निकल गई थी, इस पर राजनीति करने वालों को शर्म आनी चाहिए। 

Amritsar train accident LIVE UPDATES

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement