Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राहुल गांधी पर अमित शाह का तंज, कहा कानून पढ़ा नहीं तो इटली में ट्रांसलेट करके भेजता हूं

राहुल गांधी पर अमित शाह का तंज, कहा कानून पढ़ा नहीं तो इटली में ट्रांसलेट करके भेजता हूं

अमित शाह ने राहुल गांधी को कहा कि आप पहले नागरिकता कानून को पढ़िए और अगर पढ़ा नहीं है तो मैं इसका इटली की भाषा में अनुवाद करके आपको भिजवा दूंगा

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 03, 2020 15:47 IST
Amit Shah stance on Rahul Gandhi
Image Source : BJP'S TWITTER Amit Shah stance on Rahul Gandhi says if you have not read the citizen amendment act than i would translate it in Italian language

जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरोध को देखते हुए उनपर तंज कसा है, अमित शाह ने राहुल गांधी को कहा कि आप पहले नागरिकता कानून को पढ़िए और अगर पढ़ा नहीं है तो मैं इसका इटली की भाषा में अनुवाद करके आपको भिजवा दूंगा। अमित शाह ने शुक्रवार को राजस्थान के जोधपुर में नागरिकता कानून के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। अमित शाह ने राहुल गांधी को यह चैलेंज भी दिया कि अगर आपने कानून को पढ़ा है तो कहीं पर भी इसके ऊपर चर्चा करने के लिए आ जाओ।

अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे नागरिकता कानून पर देश को गुमराह कर रहे हैं, उन्होंने कहा ''कांग्रेस पार्टी गुमराह कर रही है, वो कह रही है कि ये कानून धर्म के आधार पर भेदभाव करेगा। किसी भी धर्म को हमने बाकी नहीं रखा है, इन 3 देशों जो अल्पसंख्यक हैं, चाहे वो हिन्दू हो, सिख हो, जैन, बौद्ध, पारसी या ईसाई हो इन सभी को हम नागरिकता दे रहे हैं, विपक्ष के लोग देश को गुमराह कर रहे हैं कि इससे भारत के मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी, लेकिन मैं आप सबको आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये क़ानून नागरिकता देने का है, किसी की नागरिकता छीनने का नहीं।''

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनजागरण अभियान का आयोजन किया है, क्यों ये आयोजन करना पड़ा? क्योंकि जिस कांग्रेस को वोटबैंक की राजनीति की आदत पड़ गई है, उसने इस कानून पर दुष्प्रचार किया है। उन्होंने आगे कहा कि CAA पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध, ईसाई लोग, जो धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर आए हैं, उन्हें नागरिकता देने का कानून है। विपक्षी इसके खिलाफ एकजुट हो जाएं, लेकिन भाजपा इस फैसले पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement