नई दिल्ली। राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर सांसदों के उठाए सवालों का जवाब देने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर निशाना साधा। अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की तरफ से आए उन सभी बयानों का हवाला देते हुए कहा जिनमें थोड़ी भी समानता थी। अमित शाह ने कहा कि एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक, धारा 370 और नागरिकता संशोधन विधेयक पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और पाकिस्तान के नेताओं के एक समान रहे हैं।
अमित शाह ने कहा ‘‘मान्यवर कल ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जो बयान दिया है और आज जो इस सदन में बयान दिए गए हैं वो एक समान हैं, एयर स्ट्राइक के लिए (पाकिस्तान की तरफ से) जो बयान दिए गए और कांग्रेस नेताओं के बयान एक समान हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान (पाकिस्तान की तरफ से) जो बयान दिए गए और कांग्रेस नेताओं के माध्यम से आए बयान एक समान हैं। अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान के नेताओं ने जो बयान दिए और उसने (पाकिस्तान ने) संयुक्त राष्ट्र में कांग्रेस नेताओं के बयान को कोट किया वो एक समान है। नागरिकता संशोधन बिल पर भी कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान देख लीजिए और आज कांग्रेस के नेताओं का बयान देख लीजिए दोनो एक हैं।’’
सोमवार को जब लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पास हुआ था तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि यह अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार कानून तथा दोनो देशों के बीच हुए एग्रीमेंट का उलंघन है।
नागरिकता बिल पर बहस को समाप्त करते हुए अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन पर संसद में वे जो बिल लेकर ऐए हैं वह किसी की भावना को आहत करने के लिए नहीं है। किसी भी धर्म समुदाय के लोगों को दुखी करने के लिए नहीं है