Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इंटरव्यू: 'सत्ता से बाहर रहना एक परिवार को बर्दाश्त नहीं'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इंटरव्यू: 'सत्ता से बाहर रहना एक परिवार को बर्दाश्त नहीं'

नरेंद्र मोदी के सत्ता में 20 साल पूरे होने पर गृहमंत्री अमित शाह ने एक स्पेशल इंटरव्यू कहा कि पहली बार देश को मजबूत इच्छा शक्ति वाला प्रधानमंत्री मिला है। शाह ने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य सत्ता में रहना नहीं, देश बदलना है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 10, 2021 11:57 IST
केंद्रीय गृह मंत्री...
Image Source : SANSAD TV केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी के सत्ता में 20 साल पूरे होने पर गृहमंत्री अमित शाह ने एक स्पेशल इंटरव्यू कहा कि पहली बार देश को मजबूत इच्छा शक्ति वाला प्रधानमंत्री मिला है। शाह ने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य सत्ता में रहना नहीं, देश बदलना है। अमित शाह ने मोदी को सबसे बड़ा रिफॉर्मर बताते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात से लेकर दिल्ली तक विकास का नया मॉडल बनाया। पीएम मोदी के ट्रिपल तलाक, नोटबंदी और जीएसटी जैसे बड़े फैसलों का बचाव करते हुए अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जिद नहीं जोखिम लेकर फैसला करते हैं ऐसे फैसले मोदी के अलावा और कोई नहीं ले सकता था। विरोधियों पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत प्रधानमंत्री मोदी की इमेज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है।

Latest India News

Amit Shah Interview

Auto Refresh
Refresh
  • 11:49 AM (IST) Posted by Khushbu

    वामपंथी रास्ता गरीब का उत्थान करना है ही नहीं, बल्कि उसके अंदर के असंतोष को राजनीतिक पूंजी बनाकर सत्ता पर बैठना है। करीब 27 साल बंगाल में वामपंथी शासन के बाद बंगाल की स्थिति देखिए, त्रिपुरा की स्थिति देखिए, और इनकी गुजरात से तुलना कीजिए: अमित शाह

  • 11:48 AM (IST) Posted by Khushbu

    तीन तलाक पर कानून, वन रैंक-वन पेंशन लागू करने की कोई हिम्मत नहीं करता था, सर्जिकल व एयर स्ट्राइक पर सब चुप थे, धारा 370 को हटाने की कोई हिम्मत नहीं करता था, विभिन्न आर्थिक सुधार जैसे फैसले मजबूत इच्छा शक्ति वाला प्रधानमंत्री ही कर सकता है: अमित शाह

  • 11:38 AM (IST) Posted by Khushbu

    मोदी जी जोखिम लेकर फैसले करते हैं ये बात सही है। हमारा लक्ष्य देश में परिवर्तन लाना है। 130 करोड़ की आबादी वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को दुनिया में एक सम्मानजनक स्थान पर पहुंचाना है: अमित शाह

  • 11:37 AM (IST) Posted by Khushbu

    यूपीए की सरकार में हर क्षेत्र में देश नीचे की ओर जा रहा था, दुनिया में देश का कोई सम्मान नहीं था, नीतिगत फैसले महीनों तक सरकार की आंतरिक कलह में उलझते रहते थे, एक मंत्री महोदय तो 5 साल तक कैबिनेट में नहीं आए, ऐसे माहौल में मोदी जी ने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला, आज सारी व्यवस्थाएं अपनी जगह पर सही हो रही हैं: अमित शाह

  • 11:28 AM (IST) Posted by Khushbu

    गुजरात में सबसे ज्यादा आदिवासी उपेक्षित थे। कांग्रेस ने उनका वोटबैंक की तरह इस्तेमाल तो किया लेकिन कभी उन तक विकास नहीं पहुंचा: अमित शाह

  • 11:27 AM (IST) Posted by Khushbu

    मोदी जी ने पहली बार 2003 के बजट में सारी बिखरी हुई योजनाओं को जोड़ा और संविधान के अनुसार उनकी जनसंख्या के हिसाब से उनको अधिकार दिए: अमित शाह

  • 11:21 AM (IST) Posted by Khushbu

    नरेंद्र मोदी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने बहुत धैर्य के साथ प्रशासन की बारीकियों को समझा, विशेषज्ञों को प्रशासन के साथ जोड़ा और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया: अमित शाह

  • 11:21 AM (IST) Posted by Khushbu

    जब देश में भाजपा की 2 सीटें आई, तब मोदी जी भाजपा गुजरात के संगठन मंत्री बनें और 1987 से उन्होंने संगठन को संभाला। उनके आने के बाद सबसे पहला चुनाव अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का हुआ और पहली बार वहां भाजपा अपने बूते पर सत्ता में आई: अमित शाह

  • 11:16 AM (IST) Posted by Khushbu

    संगठन में मोदी जी का काम शानदा रहा है। शाह ने कहा, मोदी जी गुजरात में आए तो पार्टी मजबूत हुई। मोदी जी ने गुजरात के विकास का मॉडल दिया: अमित शाह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement