Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात 'वायु' से निपटने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात 'वायु' से निपटने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को चक्रवात 'वायु' के कारण बनें हालात से निपटने के लिए संबंधित राज्य और केंद्रीय मंत्रालयों/एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 11, 2019 15:58 IST
Amit Shah- India TV Hindi
Amit Shah

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को चक्रवात 'वायु' के कारण बनें हालात से निपटने के लिए संबंधित राज्य और केंद्रीय मंत्रालयों/एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक ने गृह मंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए संभव उपाय करने के लिए निर्देशित किया कि लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाए। 

गृहमंत्री ने इसके अलावा नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे लगातार कामकाज के लिए भी निर्देशित किया। भारतीय तटरक्षक बल, सेना और नौसेना को हवाई निगरानी करने के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। स्थिती की निगरानी के लिए विमानों और हेलीकॉप्टरों को भी लगाया गया है।

भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान वायु को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान मंगलवार शाम तक घोर चक्रवाती तूफान (Severe Cyclonic Storm) में परिवर्तित होने की आशंका है और हवा की रफ्तार 115 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है, बुधवार शाम तक हवा की रफ्तार 135 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंचने की आशंका जताई गई है और यही स्थिति गुरुवार सुबह तक बने रहने की आशंका भी है।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान वायु 110-120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गुरुवार सुबह को गुजरात में पोरबंदर से लगे तटीय क्षेत्रों से गुजरने की संभावना है और इस दौरान 135 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा के झोंके भी लग सकते हैं।

 मौसम विभाग ने कोंकण और गोवा में 11 जून के लिए भारी बरसात की पीली, 12 जून के लिए नारंगी और 13 जून के लिए पीली चेतावनी जारी की हुई है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के लिए 12 जून को भारी बरसात की पीली और 13 जून को लाल रंग की चेतावनी (रेड अलर्ट) जारी की गई है।

मौसम विभाग ने दक्षिणी गुजरात क्षेत्र के लिए भी 12 और 13 जून को चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग जब पीले रंग की चेतावनी जारी करता है तो उसका अर्थ हर घटना से अपडेट रहना होता है, नारंगी चेतावनी का अर्थ किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी और रेड अलर्ट का अर्थ बिना समय गंवाए सुरक्षित जगह पर पहुंचना होता है।

मौसम विभाग ने अरब सागर से सटे राज्यों यानि केरल, कर्नाटक, लक्ष्यद्वीप, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों के मछुआरों को सलाह दी है कि वे मछली पकड़ने समुद्र में न जाएं, मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान के दौरान समुद्र में एक से डेढ़ मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement