Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पित्रोदा के बयान पर शाह का पलटवार, राहुल से पूछा क्‍या पुलवामा एक सामान्‍य घटना थी

पित्रोदा के बयान पर शाह का पलटवार, राहुल से पूछा क्‍या पुलवामा एक सामान्‍य घटना थी

राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा शुक्रवार को दिए बयान के खिलाफ आज भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने कहा कि सैम पित्रोदा की तरह क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पुलवामा हमले को एक सामान्य घटना मानते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 23, 2019 14:25 IST
Amit Shah
Amit Shah

राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा शुक्रवार को दिए बयान के खिलाफ आज भाजपा अध्‍यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में शाह ने कहा कि सैम पित्रोदा की तरह क्‍या कांग्रेस अध्‍यक्ष रा‍हुल गांधी भी पुलवामा हमले को एक सामान्‍य घटना मानते हैं। साथ ही उन्‍होंने पूछा कि क्‍या कांग्रेस नहीं मानती कि पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्‍तान का हाथ था। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सेना का अपमान किया है, कांग्रेस अध्‍यक्ष को अपनी पार्टी की ओर से दिए गए बयानों पर माफी मांगनी चाहिए। 

सैम पित्रोदा ने उठाए एयर स्‍ट्राइक पर सवाल, कहा कुछ लोगों की हरकत की सजा पाकिस्‍तान को क्‍यों?

शाह ने अपने संबोधन में कहा कि देश की मौजूदा भाजपा सरकार ने पाकिस्‍तान के खिलाफ प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष रूप से कार्रवाई की है। आज पाकिस्‍तान दुनिया से अलग थलग पड़ गया है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement