श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार से निपटने और खामियों को दूर करने का बृहस्पतिवार को निर्देश दिया ताकि समाज के वंचित वर्गों के पास इनका लाभ पहुंचना सुनिश्चित हो सके। शाह ने एक बैठक में राज्य के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वह विभिन्न मोर्चों पर राज्य के प्रदर्शन का समय-समय पर आकलन करेंगे।
राज्य के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने शाह के जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के समापन पर यहां संवाददाताओं से कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री का ध्यान मुख्यत: यह सुनिश्चित करने पर है कि उन्नति एवं विकास के लाभ अत्यंत गरीबों तक पहुंचे।
शाह ने राज्य सरकार से विकास योजनाओं को बेहतर एवं प्रभावी तरीके से लागू करने पर ध्यान देने को कहा है ताकि भ्रष्टाचार एवं खामियों से निपटा जा सके और नागरिकों को अपेक्षित लाभ मिल सके। सुब्रमण्यम ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने से जुड़े कई मुद्दों जैसे उन्हें रोजगार एवं जीवनयापन के अवसर उपलब्ध कराना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ देना और उनकी आय बढ़ाना आदि शामिल हैं।”
केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों पर ध्यान देने को लेकर राज्य प्रशासन को कई निर्देश जारी किए।
शहीद पुलिस अधिकारी के परिवार से की मुलाकात
अमित शाह बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के निरीक्षक अरशद अहमद खान के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी। अनंतनाग जिले में 12 जून को हुए आतंकवादी हमले में घायल होने के बाद खान की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
अमित शाह अधिकारियों के साथ शहर के सिविल लाइन्स इलाके के पास बाल गॉर्डन स्थित खान के आवास पर पहुंचे और उनके पिता व माता मुश्ताक अहमद खान और महबूबा बेगम के अलावा उनकी पत्नी, भाई और बच्चों उहबान (5) और दामीन (18 माह) से मुलाकात की। बैठक में मौजूद रहे खान के एक रिश्तेदार ने बताया कि गृह मंत्री ने संवेदना प्रकट की तथा आश्वासन दिया कि सरकार देश के बहादुर बेटे के परिवार का ख्याल रखेगी।