Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मिशन कश्मीर पर अमित शाह, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि के मौके पर करेंगे बड़ी जनसभा को संबोधित

मिशन कश्मीर पर अमित शाह, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि के मौके पर करेंगे बड़ी जनसभा को संबोधित

अमित शाह आज यहां एक रैली को संबोधित करेंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 23, 2018 14:21 IST
बीजेपी अध्यक्ष अमित...
Image Source : PTI बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह पार्टी की कोर समूह की बैठक की अध्यक्षता के लिए शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर पहुंच गए। राज्य में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)-भाजपा गठबंधन से अलग होने के बाद पहली बार अमित शाह यहां पहुंचे हैं। फिलहाल राज्य में राज्यपाल शासन लागू है। जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि के मौके पर बीजेपी ने जम्मू में एक बड़ी रैली करने की योजना बनाई है।

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिल रैली हवआईअड्डे से शाह के साथ कनाल रोड स्थित गेस्ट हाउस तक पहुंची। वह यहां पार्टी के कई नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद वह यहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।शाह ने भाजपा के सभी मंत्रियों को नई दिल्ली बुलाया था, जिसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होने का ऐलान किया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement