नई दिल्ली: सीमा सड़क संगठन (BRO) ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में दुनिया सबसे ऊंची सड़क बनाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। BRO की बनाई हुई यह सड़क लद्दाख के उमलिंगा टॉप से होकर गुजरेगी जो कि समुद्र तल से 19,300 फीट की ऊंचाई पर है। बीआरओ के प्रोजेक्ट हिमांक के तहत इस सड़क का निर्माण किया गया है। बीआरओ के प्रवक्ता ने बताया कि यह लेह से 230 किमी दूर हानले के पास स्थित है। चिसुमले और डेमचोक जैसे सीमा से लगे गांवों को जोड़नेवाली इस सड़क की लंबाई 86 किमी है और यह रणनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है। ये गांव पूर्वी क्षेत्र में भारत-चीन सीमा से महज कुछ दूरी पर ही स्थित है।
बेहद चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट
BRO इस प्रोजेक्ट पर काम की शुरुआत करनेवाले पहले कमांडिग ऑफिसर सुनील कुमार सिंह ने Khabarindiatv.com से बात करते हुए कहा कि जब उन्होंने यहां काम संभाला था तो यह उनके लिए बेहद चुनौती से भरा हुआ असाइन्मेंट था। एक वीरान से जगह में जहां कि कुछ भी नहीं है और सांस लेना भी बेहद मुश्किल हो वहां पर सड़क बनाना मुश्किल काम था। सुनील कुमार सिंह ने कहा यही बीआरओ की सबसे बड़ी खासियत है कि हम असंभव से लगने वाले काम को भी संभव बनाने का प्रयास करते हैं।
मौसम बेहद प्रतिकूल
वहीं इस प्रोजेक्ट को पूरा करने को लेकर बीआरओ कर्मचारियों की सराहना करते हुए इस प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर डीएम पुरवीमट ने कहा कि इतनी अधिक ऊंचाई पर सड़क बनाना चुनौतियों से भरा था। गर्मियों में इस इलाके में तापमान -20 डिग्री सेल्सियस तक कम रहता है जबकि सर्दियों में यह शून्य से 40 डिग्री तक नीचे चला जाता है। ऑक्सिजन की मात्रा भी करीब 50 फीसदी तक कम हो जाती है। इतनी ऊंचाई पर मशीनों का रख-रखाव भी एक चुनौतीपूर्ण काम होता है।