नई दिल्ली: ट्विटर पर जब एक शख्स ने यह लिखा कि पीएम मोदी उसके लिए काम करते हैं, तो पीएम ने इस ट्वीट का कुछ इस तरह जवाब दिया कि उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल ट्विटर पर अजीत सिंह नाम के शख्स ने ‘मेरे एक फॉलोवर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं नरेंद्र मोदी के लिए काम करता हूं? इसपर मैं मुस्कुराते हुए जवाब देता हूं नहीं वह मेरे लिए काम करते हैं।’
अजीत के इस ट्वीट का ही मोदी ने ट्वीट किया। मोदी ने लिखा, ‘बिल्कुल, सभी भारत वासियों का प्रधानसेवक बनने पर मुझे बेहद खुशी है।’
पीएम मोदी ट्विटर पर एक्टिव तो काफी पहले से हैं लेकिन इस तरह से किसी के ट्वीट का जवाब उन्होंने पहले कभी नहीं दिया। पिछले कुछ दिनों से उन्होंने यह नई परंपरा शुरू की है।