श्रीनगर. पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। ऐसे हालात में देश के तमाम धार्मिक स्थल बंद हैं। इन हालातों में इसबार अमरनाथ यात्रा हो भी पाएगी या नहीं इसपर अभी संशय बरकरार है। अभी तक अमरनाथ यात्रा को लेकर कोई भी तैयारियां शुरू नहीं हुई हैं, अमूमन अप्रैल के महीन में ही अमरनाथ यात्रा के रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू हो जाता है, लेकिन इसबीच खबर यह है कि कुछ लोग इस मौसम में पवित्र गुफा तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं।
इस वक्त ट्रैक पर पिछले सालों के मुकाबले कई गुना ज्यादा बर्फ रास्ते में है। दावा किया जा रहा है कि कई जगहों पर तो दस से बीस फीट तक बर्फ की चादर बिछी हुई है। अमरनाथ के रास्ते की ये तस्वीरें पंजतरणी और शेषनाग में ली गई हैं। इस साल यात्रा 23 जून को शुरू होनी है और 3 अगस्त रक्षा बंधन वाले दिन खत्म होनी है, लेकिन हालात को देखते हुए कुछ भी कहना मुश्किल है। 23 अप्रैल को खुद श्राइन बोर्ड ने ही यात्रा के शुरू होने को लेकर सवाल उठा दिए थे।