Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फिटकरी का पानी पीने से कोरोना से बचा जा सकता है या संक्रमित ठीक भी हो सकते हैं, जानिए सच्चाई

फिटकरी का पानी पीने से कोरोना से बचा जा सकता है या संक्रमित ठीक भी हो सकते हैं, जानिए सच्चाई

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 06, 2021 21:56 IST
फिटकरी का पानी पीने से कोरोना से बचा जा सकता है या संक्रमित ठीक भी हो सकते हैं, जानिए सच्चाई- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV फिटकरी का पानी पीने से कोरोना से बचा जा सकता है या संक्रमित ठीक भी हो सकते हैं, जानिए सच्चाई

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से तबाही मचा रखी है। कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले और मौतें दर्ज की जा रही हैं। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच अस्पतालों में भी बेड की मारामारी देखने को मिल रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कोरोना वायरस के इलाज से जुडे तमाम तरह की पोस्ट वायरल हो रही हैं। देश में कई लोग घरों पर देसी नुस्खे अपनाकर कोरोना से बचाव कर रहे हैं। कोई प्राकृतिक तरीकों से अपनी इम्यूनिटी बढ़ा रहा है तो कोई फार्मेसी प्रोडक्ट्स के जरिए अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत कर रहा है। कोरोना महामारी के इस संकट काल में सोशल मीडिया पर कोरोना से संबंधित कुछ गलत जानकारियां और घरेलू नुस्खे भी खूब वायरल हो रहे हैं। आपको कोरोन से बचाव के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जान लेनी चाहिए। 

फिटकरी के पानी से दूर होगा कोरोना?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फिटकरी के पानी का सेवन करने से कोरोना वायरस (Covid-19) से बचा जा सकता है व इससे संक्रमित व्यक्ति भी स्वस्थ हो सकता है। वीडियो में एक व्यक्ति कहता दिखा दे रहा है कि 'परिवारों की भी रक्षा हो सकती है, क्या करना है आपको, कुछ नहीं करना है आपको बस बाजार से एक चीज लाना है जो महंगी भी नहीं है इतनी कि आप ला न सको और वह चीज है फिटकरी, आप अपने-अपने घर में फिटकरी को रखिए और ये फिटकरी, क्या करना है आपको... आपको करना है जब भी आप भोजन करें भोजन करने के बाद आधा गिलास पानी लेकर के उसमें फिटकरी के डेले को लेकर के 7 से 8 बार उस फिटकरी के डेले को पानी में घुमा लीजिए और उस पानी से कुल्ला कीजिए, तो आप देखेंगे कि आपको दुनिया के सभी कंपनियों के पेस्ट भी फेल हैं, सभी प्रकार के मंजन भी फेल हैं। यदि आप फिटकरी के कुल्ले को करते हैं गरारा करते हैं तो आप देखें कि आपके गले में अगर फिटकरी का रस पहुंच गया है फिटकरी का पानी लग गया है दांतों में मसूड़ों में गले पर स्पर्श हो चुका है तो उस गले में कोरोना वायरस प्रवेश नहीं कर सकता है।'

जानिए कोरोना से बचाव में फिटकरी के इस्तेमाल की सच्चाई

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और योजनाओं के बारे में खबरों का सत्यापन करने के लिए एक 'तथ्य जांच इकाई' गठित की है जिसे पीआईबी फैक्ट चेक टीम कहा जाता है। पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने इसकी पूरी पड़ताल अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है। पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर कहा कि 'एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फिटकरी के पानी का सेवन करने  से Covid19 से बचा जा सकता है व इससे संक्रमित व्यक्ति भी स्वस्थ हो सकता है। पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने कहा कि यह दावा फर्जी है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर सही इलाज के लिए विश्वसनीय डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

 

आप भी करवा सकते हैं फैक्ट चेक

अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिलता है तो फिर उसको पीआईबी के पास फैक्ट चेक के लिए https://factcheck.pib.gov.in अथवा वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भेज सकते हैं। यह जानकारी पीआईबी की वेबसाइट https://pib.gov.in पर भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: 5G नेटवर्क की टेस्टिंग से बढ़ रहे देश में कोरोना के मामले? जानिए सच्चाई

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement