Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कठुआ रेप: अपने मंत्रियों पर रेप समर्थक होने के आरोपों पर बीजेपी की सफाई- कहा सिर्फ भीड़ को शांत करने गए थे।

कठुआ रेप: अपने मंत्रियों पर रेप समर्थक होने के आरोपों पर बीजेपी की सफाई- कहा सिर्फ भीड़ को शांत करने गए थे।

अबतक इस मामले में बैकफुट पर नजर आ रही बीजेपी ने अपनी सरकार का बचाव किया है। बीजेपी की तरफ से राम माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात रखी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 14, 2018 15:26 IST
भाजपा नेता राम माधव।
भाजपा नेता राम माधव।

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर के कठुआ में हुए आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया समेत पूरे देश में इसको लेकर बेहद गुस्सा है। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी भी एक दिन पहले इसको लेकर बयान जारी कर चुके हैं। अबतक इस मामले में बैकफुट पर नजर आ रही बीजेपी ने अपनी सरकार का बचाव किया है। बीजेपी की तरफ से राम माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात रखी है।

राम माधव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि  इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने इस मामले में जनवरी में जांच शुरू की थी जो तीन महीनों में पूरी हो गई है। आठ लोग अब तक इस मामले में गिरफ्तार हुए है। जिनमें सबूत को नष्ट करने वाला पुलिस अधिकारी भी शामिल है। बीजेपी नेता और सरकार में मंत्रियों पर रेपिस्टों के समर्थन में रैली में शामिल होने के आरोपों पर राम माधव ने कहा कि  1 मार्च को कठुआ में भारी भीड़ जमा हुई थी हमारे मंत्री सिर्फ उन्हें शांत करने गए थे लेकिन इसको लेकर गलतफहमी हो गई। उन्हें और सावधानी बरतनी चाहिए थी। उनका इरादा जांच को प्रभावित करना नहीं था। उनपर रेपिस्ट समर्थक होने का जा आरोप लगाया जा रहा है वो सही नही है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail