नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर के कठुआ में हुए आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया समेत पूरे देश में इसको लेकर बेहद गुस्सा है। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी भी एक दिन पहले इसको लेकर बयान जारी कर चुके हैं। अबतक इस मामले में बैकफुट पर नजर आ रही बीजेपी ने अपनी सरकार का बचाव किया है। बीजेपी की तरफ से राम माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात रखी है।
राम माधव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने इस मामले में जनवरी में जांच शुरू की थी जो तीन महीनों में पूरी हो गई है। आठ लोग अब तक इस मामले में गिरफ्तार हुए है। जिनमें सबूत को नष्ट करने वाला पुलिस अधिकारी भी शामिल है। बीजेपी नेता और सरकार में मंत्रियों पर रेपिस्टों के समर्थन में रैली में शामिल होने के आरोपों पर राम माधव ने कहा कि 1 मार्च को कठुआ में भारी भीड़ जमा हुई थी हमारे मंत्री सिर्फ उन्हें शांत करने गए थे लेकिन इसको लेकर गलतफहमी हो गई। उन्हें और सावधानी बरतनी चाहिए थी। उनका इरादा जांच को प्रभावित करना नहीं था। उनपर रेपिस्ट समर्थक होने का जा आरोप लगाया जा रहा है वो सही नही है।