Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बालाकोट का एक्शन खत्म, आगे कोई आतंकी घटना हुई तो सभी विकल्प खुले: सूत्र

बालाकोट का एक्शन खत्म, आगे कोई आतंकी घटना हुई तो सभी विकल्प खुले: सूत्र

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद यह कार्रवाई अब खत्म हो गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 05, 2019 17:58 IST
Balakot Airstrike- India TV Hindi
Balakot Airstrike

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद यह कार्रवाई अब खत्म हो गई है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक बालाकोट का एक्शन खत्म हो चुका है और अब आगे यदि किसी तरह की आतंकी घटना हुई तो फिर सभी विकल्प खुले हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि बालाकोट हमले के बाद से भारत आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान पर अधिकतम दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक आतंकी ढांचे को नेस्तनाबूद करने में पाकिस्तान के ठोस कदम उठाने पर भारत जोर देगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान को ऐसा करने के लिए दबाव डालता रहेगा। 

सूत्रों का कहना है कि अगर पाकिस्तान या कोई और है जो ये सवाल करता है कि बालाकोट में कोई नुकसान नहीं पहुंचा तो पाकिस्तान बालाकोट में उस जगह इंटरनेशनल मीडिया या पाकिस्तान के मीडिया को ले जाकर क्यों नहीं दिखाता है कि वहां क्या नुकसान हुआ है। 

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान कई तरह के अपवाह फैला रहा है। कभी कहता है कि हमने दूसरा प्लेन सुखोई को भी गिरा दिया था। ये सब झूठ है। सुखोई प्लेन के गिराने के टुकड़े कहाँ है। पायलट या दूसरी चींजे कहाँ है। दरअसल पाकिस्तान आतंक के मुद्दे पर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये सब कर रहा है। 

सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मसले पर कोई मध्यस्थता किसी ने नहीं की ना ही हम कोई मध्यस्थता की बात कर रहे है हालांकि पाकिस्तान दुनिया भर की कोशिश कर रहा है कि कोई देश मध्यस्थता करे। लेकिन ये मसला भारत-पाकिस्तान का नहीं है बल्कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement