Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ये प्याज का ‘महान गणित’ है, रुला देगा आपको!

ये प्याज का ‘महान गणित’ है, रुला देगा आपको!

प्याज के ‘महान गणित’ के सामने आर्यभट्ट के गुणा-भाग भी पानी मांग जाएं। लेकिन, इस ‘महान गणित’ के रचेता तो कोई और ही हैं, जिनके बारे में आपको खुद समझना होगा, ये पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद।

Written by: Lakshya Rana @LakshyaRana6
Updated : December 10, 2018 11:40 IST
प्याज के ‘महान गणित’...
प्याज के ‘महान गणित’ के सामने आर्यभट्ट के गुणा-भाग भी पानी मांग जाएं!

महाराष्ट्र के श्रेयस अभाले कहते हैं- ‘‘संगमनेर थोक बाजार में मैं जब 2,657 किलो प्याज लेकर आया तो मुझे 2,916 रुपए मिले। मजदूरी और परिवहन पर आए खर्च के तौर पर 2,910 रुपए चुकाने के बाद मेरे पास सिर्फ 6 रुपए बचे।’’ इस वक्तव्य को सुनकर जहन में सवाल कौंधना जरूरी है कि क्या वाकई प्याज की स्थिति इतनी दैन्य हो गई? नहीं, ये स्थिति किसान की है जो प्याज उगा रहा है। 

प्याज तो प्याज होती है किचन में कटते वक्त भी रुलाती है, खेत में उगाने वाले किसान को भी रुलाती है और अब अपने ‘महान गणित’  से आपको रुलाएगी। प्याज के ‘महान गणित’ के सामने आर्यभट्ट के गुणा-भाग भी पानी मांग जाएं। लेकिन, इस ‘महान गणित’ के रचेता तो कोई और ही हैं, जिनके बारे में आपको खुद समझना होगा, ये पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद।

चलिए, अब कुछ गुणा-भाग वाले वाक्यों से होकर गुजरते हैं। श्रेयस अभाले के बयान के मुताबिक 2,657 किलो प्याज बेचकर 2,916 रुपये की कमाई हुई, जिसमें 2910 रुपये का खर्च आया और 6 रुपये की बचत हुई। इस हिसाब से प्रतिकिलो प्याज की कीमत करीब 1.09 रुपये हुई। और, रही बात श्रेयस की बचत की तो 6 रुपये में 6 छटाक अनाज तो आ ही जाएगी, ये बात दूसरी है कि इनता अनाज तो सिर्फ दाड़ की खुराक होता है, पेट भरने के लिए और भी चाहिए।

प्याज बेचकर श्रेयस अभाले का पेट भरेगा या नहीं, इसे छोड़ दीजिए लेकिन कोई तो है जिसका खजाना भर रहा है। चढ़ती हुई 21वीं सदी के ढलते हुए 18वें साल के 12वें महीने की 10 तारीख का सच है कि प्याज किसानों का पेट नहीं व्यापारियों के खचाने भर रही है। 10/12/2018 की सुबह 9 बजे ऑनलाइन सबजी विक्रेता कंपनी bigbasket पर प्याज की कीमत 16.28 रुपये प्रतिकिलो, anaazmandi पर 45 रुपये प्रति किलो और grocio पर 19 रुपये प्रतिकिलो थी।

Bigbasket के हिसाब से 2,657 किलो प्याज की कीमत 43,255.96 रुपये है। यानी श्रेयस अभाले की कमाई से 40,339.96 रुपये ज्यादा। Anaazmandi के हिसाब से 2,657 किलो प्याज की कीमत 1,19,565 रुपये है यानी श्रेयस की कमाई से 1,16,649 रुपये ज्यादा और Grocio के हिसाब से 2,657 किलो प्याज की कीमत 50,483 रुपये है यानी श्रेयस की कमाई से 47,567 रुपये ज्यादा।

ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर 2,657 किलो प्याज की कीमत (रु)

वेबसाइट

BigBasket             AnaazMandi Grocio
कीमत 43,255.96 1,19,565  50,483

ऐसा लगता है जैसे श्रेयस अभाले के घर से निकलने के बाद प्याज ने रोशनी की रफ्तार से भी तेज तरक्की की है। कौड़ियों के भाव में श्रेयस से बिकने के बाद ‘प्याज प्रभुओं’ ने न जाने क्या जादू किया कि कीमतों में उछाल पर उछाल होता गया। हालाकिं, किसी भी चीज के उपभोक्ता के पास आने और किसान के पास से निकलने के बीच में कई पड़ाव होते हैं। मंडी, थोक विक्रेता, ट्रांसपोर्ट, रिटेलर और तमाम हाथों से होते हुए ही कोई चीज उपभोक्ता के हाथों में पहुंचती है।

ऊपर के गुणा-भाग में श्रेयस अभाले के अलावा सबकों कमाई होती दिख रही है। लेकिन, अभाले ने 6 ही रुपये कमाए हैं। वो भी अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अभाले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेज दिए, कि लीजिए जहांपनाह, सरकार के कोष भर लीजिए, मेरा पेट भूख के मारे पीठ से मिल भी जाए तो क्या? कुछ ही दिन पहले नासिक के किसान संजय साठे ने भी अपनी पूरी कमाई (1064 रुपये) पीएम को मनी ऑर्डर से भेजी थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement