Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पटरियों के रास्ते दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने लगा शख्स तभी चल पड़ी मेट्रो, देखिए आगे क्‍या हुआ

पटरियों के रास्ते दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने लगा शख्स तभी चल पड़ी मेट्रो, देखिए आगे क्‍या हुआ

यह घटना मेट्रो स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस शख्स का नाम मयूर पटेल है, इसकी उम्र 21 साल है। जब मेट्रो अधिकारियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने फौरन इस युवक को पकड़ा। बाद में अधिकारियों ने युवक पर जुर्माना भी लगाया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 23, 2018 12:42 IST
Alert Delhi Metro Driver Brakes in Time to Save Man Trying to Jump Tracks- India TV Hindi
पटरियों के रास्ते दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने लगा शख्स तभी चल पड़ी मेट्रो, देखिए आगे क्‍या हुआ

नई दिल्ली: दिल्ली के शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां एक युवक मेट्रो के सामने आ गया और उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। घटना दिल्ली के रेड लाइन शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन की है। दरअसल एक युवक जो इस स्टेशन पर मेट्रो पकड़ने का इंतजार कर रहा था उसने दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए सीधे पटरी का रास्ता चुन लिया। गनीमत रही कि उस समय मेट्रो रफ्तार में नहीं थी वरना न जाने क्या होता।

यह युवक जैसे ही एक छोर से दूसरे छोर पर पहुंचा और प्लेटफॉर्म पर चढ़ने लगा, वैसे ही स्टेशन पर रुकी हुई मेट्रो भी चल पड़ी। लेकिन जैसे ही ड्राइवर ने युवक को सामने पाया तो उसने आनन-फानन में ब्रेक लगाया। गौर करने वाली बात है कि जब ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तब युवक प्लेटफॉर्म में चढ़ नहीं पाया था और ऐसे में अगर मेट्रो रफ्तार में होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

यह घटना मेट्रो स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस शख्स का नाम मयूर पटेल है, इसकी उम्र 21 साल है। जब मेट्रो अधिकारियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने फौरन इस युवक को पकड़ा। बाद में अधिकारियों ने युवक पर जुर्माना भी लगाया। जब पूछा गया कि वह इस तरह से पटरियों को क्यों पार कर रहा था तो उसने बताया कि उसे पता नहीं था कि दूसरे प्लेटफॉर्म में कैसे जाना है इसलिए उसने यह रास्ता चुन लिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement