Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक में 4 मई से शुरू हो जाएगी शराब की बिक्री, खरीद कर ले जा सकेंगे घर

कर्नाटक में 4 मई से शुरू हो जाएगी शराब की बिक्री, खरीद कर ले जा सकेंगे घर

कर्नाटक सरकार ने राज्य में शराब बिक्री को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य में 4 मई से शराब बिक्री शुरू हो जाएगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 02, 2020 19:17 IST
Liquor shops open in karnatak and himachal pradesh
Image Source : FILE Representational Image

बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार ने राज्य में शराब बिक्री को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य में 4 मई से शराब बिक्री शुरू हो जाएगी। कंटेंमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर शराब खरीदी जा सकती है। सरकार ने ठेके पर बैठकर शराब पीने की अनुमति नहीं दी है। सिर्फ शराब खरीदकर घर ले जायी जा सकती है। राज्य में सभी पब्स और बार बंद रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश में भी चार मई को खुलेंगी दुकानें

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में चार मई से शराब की दुकानें खोलने के फैसले पर शनिवार को मुहर लगायी। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। कुछ रियायतों के साथ केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी थी।

भारद्वाज ने कहा कि शराब के दुकानदारों से 22 मार्च से तीन मई के बीच का लाइसेंस शुल्क नहीं वसूला जाएगा क्योंकि इस दौरान लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्तमान और आगामी वित्त वर्ष के दौरान आबकारी नीति में परिवर्तन करने का भी निर्णय लिया गया।

With inputs from Bhasha

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail