दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अकाली दल के MLA मनजिंदर सिंह सिरसा ने 1984 के सिख दंगे के मामले में दोषी शख्स के थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मौके पर हंगामा हो गया। दोषी को थप्पड़ मारने के बाद मनजिंदर की पुलिस के साथ भी धक्कामुक्की हुई। जिसका एक वीडिया भी सामने आया है, वीडिया में अपशब्द का भी इस्तेमाल होता दिख रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अकाली दल के MLA मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इन लोगों ने 1984 में निर्दोष लोगों की हत्या की थी. उन्होंने कहा कि ये लोग गुंडों की तरह घूम रहे थे और नारे लगा रहे थे कि हमें दोबारा सिख दंगों की याद दिलाएंगे। बता दें कि अदालत ने बुधवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों में दो व्यक्तियों को दो लोगों की हत्या का दोषी ठहराया था।
मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने बृहस्पतिवार को अदालत द्वारा दोषी ठहराये गए दो लोगों के मामले को दुर्लभ में से दुर्लभतम बताते हुये उन्हें मौत की सजा देने की मांग की है। इन्हें आगामी 20 नवम्बर को सजा सुनाई जायेगी। दोषियों के वकीलों ने एसआईटी की इस मांग का विरोध करते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा देने की मांग की। इस प्रकार के अपराध के लिए उम्रकैद की सजा सबसे कम होती है।
अदालत की कार्यवाही के बाद जब दोषियों को पाटियाला हाउस अदालत परिसर से हवालात ले जाया जा रहा था तभी मनजिंदर सिंह सिरसा ने यशपाल सिंह (दोषी) को थप्पड़ मार दिया।