Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवा बाधित

अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवा बाधित

अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बुधवार फुलेरा में पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण रेल सेवाएं बाधित हुई हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 04, 2018 20:41 IST
Ajmer-Jammu Tawi Express derails near Jaipur; no casualty
Image Source : ANI Ajmer-Jammu Tawi Express derails near Jaipur; no casualty

जयपुर:अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बुधवार फुलेरा में पटरी से उतर गए। हालांकि इस रेल हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण रेल सेवाएं बाधित हुई हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे फुलेरा में पटरी से उतर गये। हालांकि इससे किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची है।

 
उन्होंने बताया कि पूजा एक्सप्रेस के फुलेरा से 15.43 बजे प्रस्थान करने के बाद फुलेरा-जयपुर डबल लाइन रेलखंड के बीच तीन डिब्बे एस-2, एस-3, और एस-9 पटरी से उतर गये। इसके कारण रेल यातायात पर असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 197117 जयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या को आज और 12468 चंडीगढ़-जयपुर एक्सप्रेस को कल के लिये रद्द किया गया है। 

वहीं गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को आज जयपुर से संचालित किया जायेगा। यह गाड़ी जयपुर-जोधपुर के बीच आंशिक रद्द की गई हैं। गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर—भोपाल एक्सप्रेस को आज फुलेरा तक ही संचालित किया जायेगा, यह गाडी फुलेरा-भोपा के बीच आंशिक रद्द की गई है। 

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को आज परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रतनगढ़-डेगाना-जोधपुर-मारवाड़ जक्शन होकर संचालित किया जायेगा। रेल प्रशासन ने फुलेरा एवं अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिये पीने के पानी के 150 कार्टन, बिस्किट के सात कार्टन की व्यवस्था की है। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement