Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अजीत डोवाल बने देश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, NSA के तहत सरकार ने गठित किया अहम समूह

अजीत डोवाल बने देश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, NSA के तहत सरकार ने गठित किया अहम समूह

रणनीतिक नीति समूह (SPG) राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की सहायता के साथ ही देश के सुरक्षा मामलों की दीर्घकालिक रणनीतिक समीक्षा समेत दूसरे कार्य करेगा

Edited by: India TV News Desk
Updated on: October 09, 2018 17:34 IST
Ajit Doval become most powerful bureaucrat in government- India TV Hindi
Ajit Doval become most powerful bureaucrat in government

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक हितों पर सलाह देने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NIA) की सहायता के लिये सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल की अध्यक्षता में एक समूह का गठन किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। रणनीतिक नीति समूह (SPG) राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की सहायता के साथ ही देश के सुरक्षा मामलों की दीर्घकालिक रणनीतिक समीक्षा समेत दूसरे कार्य करेगा।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह अंतर मंत्रालयी समन्वय और राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों के निष्पादन में अहम सूचनाओं के एकीकरण में प्रमुख तंत्र होगा। SPG की अध्यक्षता NSA अजीत डोवाल करेंगे और इसके सदस्यों में नीति आयोग के उपाध्यक्ष, कैबिनेट सचिव, तीनों सेनाओं के प्रमुख, आरबीआई के गवर्नर, विदेश सचिव, गृह सचिव, वित्त सचिव और रक्षा सचिव शामिल होंगे। रक्षा उत्पाद एवं आपूर्ति विभाग के सचिव, रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और कैबिनेट सचिवालय में सचिव (आर) भी इसके सदस्य होंगे। 

इसके साथ ही राजस्व विभाग के सचिव, परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव, अंतरिक्ष विभाग के सचिव, खुफिया ब्यूरो के निदेशक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के सचिव भी इस समूह के सदस्य होंगे। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जब भी जरूरत होगी तो दूसरे मंत्रालयों और विभागों के प्रतिनिधियों को भी बैठक में आमंत्रित किया जाएगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement