मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने 6.5 किलों सोना जब्त किया है। सोने की कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक अबु धाबी से मुंबई आई फ्लाइट नम्बर AI-1970 के अंदर 6.5 किलो के सोने की तस्करी की जा रही थी। फ्लाइट के बाथरूम में दीवार की कंसील में कैविटी बनाकर 6.5 किलो सोने को एक काले रंग की थैली में बांधकर छुपाया गया था। इस सोने के बिस्किट की कन्साइनमेंट को कौन रिसीव करने वाला था और किसने इसे फ्लाइट के बाथरूम में कैविटी बनाकर छिपाया था इसका अबतक पता नही चल पाया है। एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने इस कन्साइनमेंट को जप्त कर लिया है और मामले की जाँच जारी है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में विदेश से तस्करी कर भारत लाए गए सोने के पकड़े जाने की कई खबरें सामने आई हैं। ज्यादातर मामलों में तस्करों को सोने के साथ एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया गया। सोने की स्मगलिंग करने वाले तस्कर विदेश से भारत सोना लाने के लिए ऐसे-ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं, जो आप शायद आसानी से सोच भी न पाएं। तस्करी करने वाले लोगों और उनके सामान को देखकर लगता ही नहीं कि वो सोना छिपाकर ले जा रहे हैं लेकिन बहुत ज्यादा बारीकी से चेक करने पर वो पकड़े जाते हैं। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं ऐसी पांच वीडियो, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
- पेन में छिपाकर लाया गया सोना- कर्नाटक के मेंगलुरु में पिछले दिनों एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया गया जो सेनिट्री नेपकिन, ट्रॉली बैग के पहियों, खिलौनो और बॉल पेने की रिफिल वाले हिस्से में सोना छिपाकर भारत लाते थे। एयरपोर्ट पर संदेह होने पर जब इस गिरोह की बारीकी से जांच की गई तो सोना बरामद हुआ। देखिए वीडियो -
- ऑटोमोबाइल के पूर्जों में छिपाया सोना- दिल्ली एयरपोर्ट पर 19 फरवरी को कस्टम विभाग ने दुबई से दिल्ली पहुंचे दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो ऑटोमाबाइल के पूर्जों में सोना छिपाकर लाए थे। पुलिस ने एयरपोर्ट से दो लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से 3 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद किया गया। देखिए वीडियो-
- ऐसा ही एक और वीडियो-
- माइक्रोवेव ओवन के ट्रांसफार्मर में सोना- दिल्ली एय़रपोर्ट कस्टम ने पिछले दिनों 55 लाख रुपये से ज्यादा राशि का सोना पकड़ा था। ये सोना 2 माइक्रोवेव ओवन के ट्रांसफार्मर में छिपा कर लाया जा रहा था। देखिए वीडियो-
- तालों के अंदर सोना- दिल्ली कस्टम ने 5फरवरी को रियाद से फ्लाइट के जरिए भारत आए एक व्यक्ति को 4 तालों में सोना छिपाकर लाने के आरोप में पकड़ा। इसके पास से 41 लाख रुपये से ज्यादा का सोना बरामद किया गया। देखिए वीडियो-
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल