Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. एयरसेल-मैक्सिस मामला: सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

एयरसेल-मैक्सिस मामला: सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और उनके बेटे कार्ति के खिलाफ आज पूरक आरोप पत्र दायर किया है और उन्हें एयरसेल मैक्सिस सौदा मामले में आरोपी बनाया है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 19, 2018 18:18 IST
P Chidambaram
P Chidambaram

नयी दिल्ली: सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और उनके बेटे कार्ति के खिलाफ आज पूरक आरोप पत्र दायर किया है और उन्हें एयरसेल मैक्सिस सौदा मामले में आरोपी बनाया है। आरोप पत्र विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी की अदालत में दायर किया गया। वह 31 जुलाई को आरोप पत्र पर विचार करेंगे। 

3,500 करोड़ रुपये के एयरसेल- मैक्सिस सौदे और 305 करोड़ रुपये के आईएनएक्स मीडिया मामले में जांच एजेंसियां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की भूमिका जांच कर रही थीं। यूपीए एक सरकार में उनके वित्त रहते दोनों कंपनियों को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने मंजूरी दी थी जिसमें कथित अनियमितताओं का पता चला है। 

वहीं पी चिदंबरम ने इसे सीबीआई पर सरकार के दबाव का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा कि मामला हाईकोर्ट में इसलिए वे इसपर सार्वजनिक तौर पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि इस केस का नतीजा भी अन्य केसों की तरह होगा। उन्होंने कहा कि टूजी मामला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जिसमें सभी आरोपी बरी हो गए। उन्होंने केंद्र पर पूर्वाग्रह का आरोप लगाया।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement