Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सैनिकों को सलाम, बोर्डिंग में प्राथमिकता देगी एयर इंडिया

सैनिकों को सलाम, बोर्डिंग में प्राथमिकता देगी एयर इंडिया

अधिकारी ने बताया, 'थल सेना, वायु सेना और नौसेना के कर्मचारियों को बोर्डिंग में प्राथमिकता देने का निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि प्रमुख विमानन कंपनी होने के वास्ते एयर इंडिया उन सभी को सम्मान और आदर देना चाहता है।'

Edited by: India TV News Desk
Published on: August 16, 2017 10:18 IST
Air-India- India TV Hindi
Air-India

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने अपने तमाम नेटवर्क पर अपनी उड़ानों में बोर्डगि (विमान पर चढ़ने में) करने में सशस्त्र सैन्यकर्मियों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। देश के स्वतंत्रता दिवस की 71वीं वर्षगांठ पर यह फैसला इन रक्षाकर्मियों को सम्मान और आदर देने के लिए लिया गया है। विमानन कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया के विमान पर सशस्त्र सैन्यकर्मियों को चढ़ाने में प्राथमिकता देने का काम आज से शुरु हुआ है। एयर इंडिया पहले से ही अपने घरेलू नेटवर्क पर सशस्त्र सैन्य बलों को यातायात के किराये में रियायत एवं अन्य छूट देती रही है। ये भी पढ़ें: कश्मीर पर PM मोदी के बयान का J&K में जोरदार स्वागत, जानिए किसने क्या कहा?

अधिकारी ने बताया, 'थल सेना, वायु सेना और नौसेना के कर्मचारियों को बोर्डिंग में प्राथमिकता देने का निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि प्रमुख विमानन कंपनी होने के वास्ते एयर इंडिया उन सभी को सम्मान और आदर देना चाहता है।'

लंबी दूरी की यात्रा के लिए जहाज उड़ानेवाले एयर इंडिया के एक सीनियर पायलट ने कहा कि देश के हवाई अड्डों के वीआईपी लॉन्ज के दरवाजे भी सैनिकों के लिए खोले जाने चाहिए। एयर इंडिया के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया, 'कई अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर सैनिकों को लॉन्ज में बुलाने के अनाउंसमेंट्स होते हैं। इंडियन एयरपोर्ट ऑपरेटरों को भी अमेरिका की तरह ही करना चाहिए।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement