नई दिल्ली: कोझिकोड के पास आज हुए विमान हादसे ने वर्ष 2010 के उस भयानक हादसे की याद दिला दी जिसमें 158 लोगों की मौत हुई थी। यह विमान दुबई से मंगलोर की उड़ान पर था। 22 मई 2010 को दुबई से मंगलोर आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोईंग 737-800 फ्लाइट संख्या 812 मंगलोर एयरपोर्ट पर उतरते समय ओवर शूट कर गया था। इस हादसे में चालक दल के सदस्यों समेत 158 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि हादसे में आठ लोगों की जान बच गई थी। यह हादसा बोईंग के बड़े हादसों में एक था। यह विमान लैंडिंग के दौरान ओवरशूट हुआ था। ओरवशूट होते ही यह विमान घाटी में जा गिरा और आग लग गई थी।
आपको बता दें कि एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यहां कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। विमान में 191 लोग सवार थे। डीजीसीए के एक बयान में कहा गया कि एआईईएएक्सबी1344, बी737 दुबई-कालीकट उड़ान जिसमें 191 लोग सवार थे दुर्घटना का शिकार हुई है। डीजीसीए के बयान में कहा गया कि हवाईपट्टी-10 पर उतरने के बाद विमान रुका नहीं और हवाईपट्टी के अंत तक पहुंचकर खाई में गिरने के बाद दो हिस्सों में टूट गया।