Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़े एयर इंडिया के प्लेन में लगी आग, मरम्मत के दौरान हुआ हादसा

दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़े एयर इंडिया के प्लेन में लगी आग, मरम्मत के दौरान हुआ हादसा

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर बुधवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 25, 2019 10:56 IST
Air India Delhi to San Francisco flight caught fire in Auxiliary Power Unit at Delhi airport | ANI- India TV Hindi
Air India Delhi to San Francisco flight caught fire in Auxiliary Power Unit at Delhi airport | ANI

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर बुधवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर खड़े एक बोइंग 777 विमान में अचानक आग लग गई। राहत की बात यह रही कि जब यह आग लगी उस समय विमान के अंदर कोई यात्री नहीं था और इसकी मरम्मत की जा रही थी। यह विमान एयर इंडिया का था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विमान दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाला था। बुधवार को इस विमान के APU (Auxiliary Power Unit) में आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि जब यह आग लगी उस समय एसी की मरम्मत का काम चल रहा था। एयर इंडिया ने इसे मामूली घटना बताते हुए कहा है कि मरम्मत के समय प्लेन खाली था और इस आग पर तुरंत काबू पा लिया गया था।

यह आग विमान के पिछले हिस्से में लगी थी और इसे तुरंत ही बुझा भी लिया गया था। विमान को मरम्मत के बाद उड़ान भरनी थी, लेकिन आग लगने के कारण इसकी उड़ान को उस समय रद्द करना पड़ा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement