नई दिल्ली: 24 साल पहले देश में बड़ा विमान हादसा 12 नवंबर 1996 को दिल्ली के पास चरखी दादरी में हुआ था जब आसमान में 2 हवाई जहाज आपस में टकरा गए थे। उस हादसे में 349 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली से सऊदी अरब जा रही सऊदी अरब एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 763 कजाकिस्तान से दिल्ली आ रही फ्लाइट संख्या 1907 आपस में टकरा गई थी। वह विमान हादसा दुनिया के सबसे बड़े विमान हादसों में एक था और भारत का सबसे भयानक विमान हादसा था।
हालांकि दोनों विमान विदेशी थे लेकिन दिल्ली से सऊदी अरब जा रही फ्लाइट में ज्यादातर यात्री भारतीय थे। हवा में दो विमानों के टकराने की यह देश की पहली घटना थी। हरियाणा के चरखी-दादरी में शाम के समय अचानक लोगों ने आसमान में आग का गोला देखा। धुएं और आग का गोला तेजी से धरती की ओर आ रहा था। यह दृश्य देख गांव के लोग घबरा गए। बाद में पता चला कि आसमान से विमान के टुकड़े गिर रहे थे। इस हादसे में विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी।
आज शाम एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यहां कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। विमान में 191 लोग सवार थे। डीजीसीए के एक बयान में कहा गया कि एआईईएएक्सबी1344, बी737 दुबई-कालीकट उड़ान जिसमें 191 लोग सवार थे दुर्घटना का शिकार हुई है। डीजीसीए के बयान में कहा गया कि हवाईपट्टी-10 पर उतरने के बाद विमान रुका नहीं और हवाईपट्टी के अंत तक पहुंचकर खाई में गिरने के बाद दो हिस्सों में टूट गया।