Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओवैसी की पार्टी के नेता ने पुलिस पर जमाई धौंस, किया गाली गलौच

ओवैसी की पार्टी के नेता ने पुलिस पर जमाई धौंस, किया गाली गलौच

असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईए/AIMIM) के नेता ने पुलिस पर जमकर धौंस दिखाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Reported by: T Raghavan
Updated : July 08, 2021 16:55 IST
AIMIM leader Majid Hussain
Image Source : INDIA TV AIMIM leader Majid Hussain 

असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईए/AIMIM) के नेता ने पुलिस पर जमकर धौंस दिखाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हैदराबाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खास सहयोगी और हैदराबाद के पूर्व डेप्यूटी मेयर माजिद हुसैन पर पुलिस अधिकारी के साथ बदसुलुकी करने के आरोप लगे हैं। मसला एक सिविल डिस्प्यूट का है।

पुलिस के मुताबिक निखिल रेड्डी नाम के एक शख्स का दावा है कि जुबली हिल्स में उनकी जमीन पर माजीद हुसैन के परिचित मुस्तफा कमाल सिद्दीकी ने अवैध कब्जा कर लिया जब निखिल रेड्डी अपने लोगों के साथ वहां पहुंचे तो माजिद हुसैन भी अपने कुछ समर्थकों और इलाके के AIMIM के कॉर्पोरेटर नसीरउद्दीन के साथ वहां पहुँचे। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, माजिद हुसैन ने जबरन निखिल को वहां से भगाने की कोशिश की।

निखिल ने पुलिस को फ़ोन किया और इंस्पेक्टर शिवचंद्रा अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे, लेकिन इसके बाद वहां जो कुछ हुआ उसकी उम्मीद शहर के पूर्व डेप्यूटी मेयर से तो नहीं की जा सकती थी। माजीद हुसैन इन्स्पेक्टर पर ही आग बबूला हो गए, उन्हें देख लेने की धमकी दी। रौबदार लहजे में गाली गलौच करने लगे और इंस्पेक्टर को ही समझाने लगे कि उनका क्या काम है।

पुलिस की ओर से जारी वीडियो में ये साफ साफ दिख रहा है कि कैसे AIMIM के नेता पुलिस अधिकारी पर धौंस जमा रहे हैं, कैसे उन्हें डरा धमका रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में 2 FIR दर्ज की है- पहली FIR निखिल रेड्डी की शिकायत पर ट्रेस पासिंग की दर्ज हुई है जबकि सब इंस्पेक्टर ने माजीद हुसैन और अन्य के खिलाफ एक और FIR की है जिसमें पुलिस पर हमला करने और सरकारी कर्मचारी के कामकाज में बाधा डालने के आरोप लगे हैं।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement