Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र: AIMIM पार्षद ने किया वाजपेयी के निधन पर श्रद्धांजलि के प्रस्ताव का विरोध, बीजेपी पार्षदों ने कर दी पिटाई

महाराष्ट्र: AIMIM पार्षद ने किया वाजपेयी के निधन पर श्रद्धांजलि के प्रस्ताव का विरोध, बीजेपी पार्षदों ने कर दी पिटाई

भारतीय जनता पार्टी के पार्षद राजू वैद्य ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव रखा। राशिद ने इसका विरोध किया जिसके बाद भाजपा पार्षदों ने उसकी पिटाई कर दी। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 18, 2018 20:17 IST
atal bihari vajpayee- India TV Hindi
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसे कुछ टीवी चैनलों ने भी प्रसारित किया। 

औरंगाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए नगर निगम की तरफ से लाए गए प्रस्ताव का विरोध करने पर एआईएमआईएम के एक पार्षद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एआईएमआईएम के पार्षद के साथ मारपीट के आरोप में भाजपा के पांच पार्षदों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया किया है, जिसमें नगर के उप महापौर भी शामिल हैं। मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद में नगर निकाय की एक बैठक के दौरान पार्षद की कथित पिटाई की गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद नगर निगम (एएमसी) में एआईएमआईएम के पार्षद सैयद मतीन सैयद राशिद को कल रात गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि एएमसी के सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

पुलिस ने कहा कि राशिद पर भादंसं की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने), 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) और 294 (सार्वजनिक तौर पर अश्लील हरकत करना) के तहत सिटी चौक थाने में मामला दर्ज किया गया है। वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने का विरोध करने पर कल भाजपा पार्षदों ने 32 वर्षीय राशिद की कथित तौर पर पिटाई की थी। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री का 16 अगस्त को नयी दिल्ली में निधन हो गया था। एक अधिकारी ने बताया कि कथित घटना नगर निकाय की आम सभा की बैठक के दौरान हुई जहां भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सत्ता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षद राजू वैद्य ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव रखा। राशिद ने इसका विरोध किया जिसके बाद भाजपा पार्षदों ने उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसे कुछ टीवी चैनलों ने भी प्रसारित किया। 

नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा कि एएमसी की आम सभा ने बाद में राशिद की सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में हंगामा होने के तुरंत बाद उप महापौर विजय साईनाथ औताडे ने एएमसी के सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि दो समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने का प्रयास करने के आरोप में एआईएमआईएम पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस ने बताया कि राशिद की शिकायत पर भाजपा के पांच पार्षदों के खिलाफ आज मामला दर्ज किया गया। उनमें से किसी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि एएमसी भवन के बाहर एक कार में तोड़फोड़ करने और हंगामा करने को लेकर पुलिस करीब एक दर्जन लोगों की तलाश कर रही है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement