AIIMS Result 2017: AIIMS यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के मेडिकल कोर्स (MBBS) में नामांकन के लिए हुए प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट AIIMS की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन AIIMS दिल्ली, पटना, भोपाल, भुवनेश्वर, ऋषिकेश और रायपुर के मेडिकल कोर्स में नामांकन के लिए किया गया था। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर लॉग इन करें
- यहां रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें
- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
महत्वपूर्ण तिथियां
- पहली काउंसिलिंग: 3, 4,5 और 6 जुलाई, 2017 (सोमवार-गुरुवार)
- दूसरी काउंसिलिंग: 3 अगस्त, 2017 (गुरूवार)
- तीसरी काउंसिलिंग: 5 सितम्बर, 2017 (मंगलवार)
- ओपेन काउंसिलिंग (अगर जरूरत हुई तो): 26 सितंबर, 2017 (मंगलवार)
- एम्स एमबीबीएस 2017-18 बैच की क्लासेज 1 अगस्त से शुरू होंगी
बता दें कि 31 मई को आनंद राय ने चौंकाने वाले आरोप लगाए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस साल के एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम के प्रश्नपत्र को लीक कर दिया गया था। ध्यान रहे कि आनंद राय ने ही मध्य प्रदेश में व्यापम स्कैम का पर्दाफाश किया था। राय ने कई ट्वीट्स करके प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्रों की तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने दावा किया कि उनको प्रश्नपत्र का स्क्रीनशॉट एक सूत्र से मिला है, जिसने बताया कि यह लखनऊ के एक कॉलेज से उस समय लीक किया गया जब ऑनलाइन टेस्ट चल रहा था।
राय ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया था और इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। आरोप लगने के बाद एम्स ने मामले की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया। एम्स कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया कि क्वेस्चन पेपर लीक नहीं हुआ है। हालांकि कमिटी ने उत्तर प्रदेश में एक परीक्षा केंद्र पर कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से छात्रों द्वारा नकल की बात को स्वीकारा। कमिटी ने मामले की सीबीआई जांच कराने का सुझाव भी दिया।
ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार