Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अयोध्या फैसले पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान, फैसले को हार-जीत की नजर से न देखें

अयोध्या फैसले पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान, फैसले को हार-जीत की नजर से न देखें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए दिल्ली के केशवकुंज परिसर में मीडिया से कहा कि शीर्ष न्यायालय के फैसले को हार-जीत की नजर से नहीं देखना चाहिए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 09, 2019 14:05 IST
RSS Chief Mohan Bhagwat
Image Source : RSS TWITTER RSS Chief Mohan Bhagwat 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए दिल्ली के केशवकुंज परिसर में मीडिया से कहा कि शीर्ष न्यायालय के फैसले को हार-जीत की नजर से नहीं देखना चाहिए। आरएसएस प्रमुख भागवत ने सभी से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। यह मामला दशकों से चल रहा था और यह सही निष्कर्ष पर पहुंच गया है। इसे जीत या हानि के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। हम समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी के प्रयासों का भी स्वागत करते हैं। 

बता दें कि शनिवार को 70 साल तक चली कानूनी लड़ाई और 40 दिन तक लगातार मैराथन सुनवाई के बाद अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जगह को रामलला का बताया। साथ ही कोर्ट ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिए वैकल्पिक जमीन दी जाए।

संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने सर्वसम्मति यानी 5-0 से ऐतिहासिक फैसला सुनाया। निर्मोही अखाड़े के दावे को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान और सुन्नी वक्फ बोर्ड को ही पक्षकार माना। शीर्ष कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा विवादित जमीन को तीन पक्षों में बांटने के फैसले को अतार्किक करार दिया।

आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट ने आगे कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को कहीं और 5 एकड़ की जमीन दी जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह मंदिर निर्माण के लिए 3 महीने में ट्रस्ट बनाए। इस ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़े को भी प्रतिनिधित्व देने का आदेश हुआ है।

'अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शांति बनाए रखें' पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

अयोध्या विवाद का पूरा घटनाक्रम, जानिए कब-कब क्या हुआ​

अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक फैसला सुनाएंगे सुप्रीम कोर्ट के ये पांच जज

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement