Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Tejas Express: अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस की गई रद्द, रेलवे चलाएगा 5 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें

Tejas Express: अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस की गई रद्द, रेलवे चलाएगा 5 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें

मुंबई और गुजरात में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 01, 2021 21:49 IST
अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस की गई रद्द, रेलवे चलाएगा 5 और स्पेशल ट्रेनें
Image Source : FILE PHOTO अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस की गई रद्द, रेलवे चलाएगा 5 और स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। मुंबई और गुजरात में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को  2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में गुरुवार (1 अप्रैल, 2021) को COVID19 के 43,183 नए मामले सामने आए हैं। 32,641 लोग डिस्चार्ज हुए और 249 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 28,56,163 हैं। वहीं अबतक कुल 24,33,368 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 3,66,533 सक्रिय मामले हैं। वहीं महाराष्ट्र में अबतक कोरोना से कुल 54,898 लोगों की मौत हो चुकी है।

रेलवे द्वारा कुछ और स्‍पेशल रेलगाड़ियों का संचालन

भारतीय रेलवे रेलयात्रियों की सुविधा के लिए हजरत निजामुद्दीन-सिकन्‍द्राबाद, इर्नाकुलम-पटना, अहमदाबाद-सुल्‍तानपुर, अहमदाबाद-पटना तथा अहमदाबाद-गोरखपुर के बीच स्‍पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगा। नई ट्रेनों से लोगों की यात्रा आसान बन सके, इसलिए रेलवे ने इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी किया है और इन नई ट्रेनों की पूरी लिस्ट भी जारी की है। रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। देखिए ट्रेनों की टाइमिंग समेत पूरी डिटेल।

  1. 02438/02437 हजरत निजामुद्दीन-सिकन्‍दराबाद-हजरत निजामुद्दीन साप्‍ताहिक राजधानी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल: 02438 हजरतनिजामुद्दीन-सिकन्‍दराबाद साप्‍ताहिक राजधानी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 04.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक रविवार को हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 03.35 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर 01.35 बजे सिकन्‍दराबाद पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02437 सिकन्‍दराबाद-हजरत निजामुद्दीन साप्‍ताहिक राजधानी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 07.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक बुधवार को सिकन्‍दराबाद से दोपहर 12.50 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी झांसी, भोपाल, नागपुर, बल्‍लारशाह तथा काजीपेठ स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 
  2. 06359/06360 एर्नाकुलम-पटना- एर्नाकुलम साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल: 06359 एर्नाकुलम -पटना साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट दिनांक 01.05.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक शनिवार को एर्नाकुलम से रात्रि 11.55 बजे प्रस्‍थान कर मंगलवार को प्रात: 06.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में 06360 पटना- एर्नाकुलम साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 04.05.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक मंगलवार को पटना से सांय 04.30 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन रात्रि 09.40 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी अलूवा, त्रिशूर, पालघाट, कोयम्‍बटूर, तिरूप्‍पुर, इरोड, सलेम, जोलारपट्टी, कटपाडी, पेरम्‍बूर, गुडूर, नेल्‍लोर, ओंगल, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्‍मम, वारंगल, रामगुंडम, मंछेरल, बेलमपल्‍ली, बल्‍लारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, बेतुल, घोरडोंगिरी, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज जं0, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड़, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर तथा आरा स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 
  3. 09403/09404 अहमदाबाद-सुल्‍तानपुर-अहमदाबाद साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल: 09403 अहमदाबाद-सुल्‍तानपुर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट दिनांक 13.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक मंगलवार को अहमदाबाद से सुबह 07.50 बजे प्रस्‍थान कर बुधवार को दोपहर 12.00 बजे सुल्‍तानपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09404 सुल्‍तानपुर-अहमदाबाद साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 14.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक बुधवार को सुल्‍तानपुर से सांय 06.05 बजे प्रस्‍थान कर बृहस्‍पतिवार को रात्रि 10.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी साबरमती, महीशाना, पालनपुर, आबू रोड़, फालना, मारवाड़ जं0, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्‍ली कैंट, दिल्‍ली जं0, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़ तथा मुशाफिरखाना स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  4. 09421/09422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल: 09421 अहमदाबाद-पटना साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट दिनांक 11.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक रविवार को अहमदाबाद से रात्रि 09.50 बजे प्रस्‍थान कर मंगलवार को सुबह 03.50 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09422 पटना-अहमदाबाद साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 13.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक मंगलवार को पटना से रात्रि 10.15 बजे प्रस्‍थान कर बुधवार को सांय 05.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी नाडियाड, आनंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, बरछा, सुजालपुर, शेहोर, संत हृदयराम नगर, विदिशा, बीना, सागोर, दमोह, कटनी मरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जं0, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड़, वाराणसी, काशी, पं0 दीनदयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर, आरा तथा दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  5. 19409/19410 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद  स्‍पेशल(सप्‍ताह में दो दिन): 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर सुपरफास्‍ट दिनांक 15.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक बृहस्‍पतिवार और शनिवार को अहमदाबाद से सुबह 09.50 बजे प्रस्‍थान कर दूसरे दिन सांय 04.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद सुपरफास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 17.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक सोमवार और शनिवार को गोरखपुर से सुबह 05.00 बजे प्रस्‍थान कर दूसरे दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी साबरमती, मेसहाना, पालनपुर, आबू रोड़, फालना, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुईं, भरतपुर, अछनेरा जं0, मथुरा जं0, हाथरस सिटी, सिकन्‍दरा राव, कासगंज, गंजडुडवारा, फर्रूखाबाद, कन्‍नौज, कानपुर अनबरगंज, कानपुर सैंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गौंडा, बस्‍ती तथा खलीलाबाद  स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement