नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर फैसले से पहले पंजाब पुलिस ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। एडीजी ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर कहा कि डेरा समर्थकों ने पत्थर, रॉड और हथियार जुटाए हैं। किसी भी अनहोनी की आशंका है। ये भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक़ पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसले के पीछे हैं ये पांच महिलाएं
बता दें कि पच्चीस अगस्त को गुरमीत राम रहीम के खिलाफ यौन शोषण के आरोप के केस में फैसला आने वाला है। पंचकूला की विशेष अदालत फैसला देगी लेकिन उससे पहले ही पंचकूला में डेरा सच्चा सौदा के हजारों समर्थक जुट चुके हैं।
इस फैसले के मद्देनजर पूरे हरियाणा में धारा 144 लागू कर दिया गया है और प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया है। सरकार ने डेरा प्रेमियों के चर्चा घरों में लाठी, डंडों और दूसरे हथियारों पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। पैरा-मिलिट्री फोर्स की 75 कंपनियों को हरियाणा में तैनात किए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने केंद्र से 115 अतिरिक्त कंपनियां मांगी हैं।
उधर पंजाब के डीजीपी ने प्रदेश के सभी डीआईजी, आईजी और एसएसपी को अलर्ट जारी कर बताया है कि डेरा से जुड़े लोग पेट्रोल, डीजल, पत्थर और धारदार हथियार जमा कर रहे हैं। दोनों प्रदेशों को लगभग छावनी में तब्दील किया जा रहा है।
वहीं, चंडीगढ़ पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि यदि जरुरत पड़ी तो चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम को अस्थाई जेल के रूप में तब्दील कर दिया जाएगा।