आगरा: आगरा में रहने वाले 6 बच्चों के माता-पिता ने अपने बच्चों के लिए इच्छामृत्यु मांगी है। एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित इन बच्चों के मां-बाप ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर इच्छामृत्यु देने की मांग की है।
इस परिवार का कहना है कि गरीबी में वो अपने बच्चों का इलाज नहीं करा पा रहे हैं, ऐसे में इन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बच्चों के इलाज का इंतजाम करने की भी अपील की है।
हलवाई की दुकान पर काम करने वाले नज़ीर (पिता) की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो अपने बच्चों का बड़े अस्पतालों में इलाज कराएं, फिर भी वो अपने बेटे सुलेम को लेकर दिल्ली के एम्स (AIIMS) गए लेकिन पैसों की तंगी की वजह से वो वापस आगरा लौट गए।
डॉक्टर बताते हैं कि इन बच्चों को ऐसी लाइलाज बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है, उम्र बढ़ने के साथ इनकी हड्डियां कमज़ोर पड़ने लगीं और आज हालत ये है कि इनकी जिंदगी बिस्तर पर ही बीत रही है।
तबस्सुम, बच्चों की मां ने कहा कि, बच्चे अपने आप कुछ नहीं कर सकते हैं... ना खाना खा सकते, इसलिे हमने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर इच्छामृत्यु देने की मांग की है।
हालांकि, इच्छामृत्यु की मांग का पत्र लिखने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया है। आगरा के एडीएम ने संज्ञान लेते हुए नजीर के बच्चों के इलाज की व्यवस्था की बात की है।