Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मध्य प्रदेश और गुजरात में फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज पर लगी रोक

मध्य प्रदेश और गुजरात में फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज पर लगी रोक

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीज पर मध्यप्रदेश और गुजरात में रोक लगा दी गई है। हालांकि सेंसर बोर्ड से पद्दमावती फिल्म को पद्मावत नाम बदलकर रिलीज करने की इजाजत मिल चुकी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 12, 2018 18:38 IST
Film Padmavat
Film Padmavat

नई दिल्ली:  संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीज पर मध्यप्रदेश और गुजरात में रोक लगा दी गई है। हालांकि सेंसर बोर्ड से पद्दमावती फिल्म को पद्मावत नाम बदलकर रिलीज करने की इजाजत मिल चुकी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह मीडिया से कहा कि हम यहां फिल्म को रिलीज होने नहीं देंगे।

आपको बता दें कि जब इस फिल्म को लेकर विवाद चरम पर था उस शिवारज सिंह चौहान ने कहा था कि वह मध्य प्रदेश में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। उस वक्त उन्होंने रानी पद्मावती को राजमाता बताया था और राज्य में भव्य स्मारक बनाने का ऐलान भी किया था। उन्होंने रेप पीड़ितों को पद्मावती सम्मान देने की भी घोषणा की थी।

उधर गुजरात सरकार ने संजय लीला भंसाली की पद्मावत को राज्य के सिनेमाघरों पर प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ऐलान किया कि गुजरात में फिल्म को नहीं रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू होने के बाद राज्य के कई हिस्सों से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें आई थीं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement