नई दिल्ली: अमेरिका और तालिबान के बीच हुए शांति समझौते पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान में हिंसा को समाप्त करने और स्थायित्व तथा शांति लाने के लिए सभी अवसरों का समर्थन करना भारत की नीति है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि समीपस्थ पड़ोसी के तौर पर भारत अफगानिस्तान के लोगों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने के वास्ते सभी प्रकार की सहायता देता रहेगा।