Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. संजय राउत ने कहा- अयोध्या नहीं जा रहे आडवाणी, जोशी और उद्धव ठाकरे

संजय राउत ने कहा- अयोध्या नहीं जा रहे आडवाणी, जोशी और उद्धव ठाकरे

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई परिस्थितियों की वजह से अयोध्या में 5 अगस्त को हो रहे राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होना संभव नहीं है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 03, 2020 14:09 IST
Uddhav Thackeray and Lal Krishna Advani
Image Source : INDIA TV Uddhav Thackeray and Lal Krishna Advani

मुंबई: शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई परिस्थितियों की वजह से अयोध्या में 5 अगस्त को हो रहे राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें किसी के इनविटेशन की ज़रूरत नहीं है। वहां की परिस्थितियों को देखते हुए अभी वहां जाना उचित नहीं है। लालकृष्ण आडवाणी भी वहां नहीं जा रहे हैं। इसके अलावा उद्धव ठाकरे और मुरली मनोहर जोशी भी वहां नहीं जा रहे।

संजय राउत ने कहा कि जिस तरह से कोरोना का संकट है और आस पास काफ़ी कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है, वहाँ लोग नहीं जा रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना ने बाबरी मस्जिद तोड़ी, जिसके बाद आज यह उत्सव हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का डोनेशन भी दिया है।

संजय राउत ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन मामले के अलावा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर मुंबई पुलिस तथा बिहार पुलिस के बीच चल रही खींचतान पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यह मुंबई पुलिस अपना काम कर रही है और बिहार पुलिस अपना काम। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के पास बिहार चुनाव के लिए एजेंडा नहीं है, इसलिए मुद्दे को घुमाने की कोशिश कर रहे।

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ''मैंने राजकुमार का डॉयलॉग सुना और आज के परिपेक्ष्य में वह डॉयलॉग कहीं न कहीं सूट कर रहा है। इसलिए हमने वह ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि जांच पर कुछ नहीं बोलूंगा लेकिन कुछ लोगों को समझना चाहिए कि जिनके घर शीशे के है वह न बोलें।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement