नयी दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की जल्द व्यवस्था की जाए। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दूसरे चरण से बाहर निकलने की रणनीति इस बात को ध्यान में रखकर बनाई जाए कि प्रवासी मजदूरों और फंसे हुए अन्य लोगों को जन सुरक्षा से कोई समझौता किए बिना उनके घर भेजा जा सके। उनके मुताबिक, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और वे अपने घर लौटना चाहते हैं। चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अपनाई जाने वाली रणनीति में इन प्रवासी मजदूरों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।