नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने उस बयान को लेकर संसद में माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 'निर्बला' सीतारमण कहा था। लोकसभा में दिए अपने बयान में अधीर रंजन चौधरी ने कहा ''सदन में चर्चा के दौरान मैने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निर्बला कहा था, निर्मला सीतारमण मेरी बहन की तरह हैं और मैं उनके भाई की तरह हूं, अगर मेरे शब्दों से वे आहत हुई हैं तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।''
अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार 2 दिसंबर को लोकसभा में वित्त मंत्री को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि "आपके लिए तो रिस्पेक्ट है लेकिन कभी-कभी सोचता हूं कि आपको निर्मला सीतारमण की जगह ‘निर्बला’ सीतारमण कहना ठीक होगा की नहीं। आप मंत्री पद पर तो हैं लेकिन जो आपके मन में है वो कह भी पाती हैं या नहीं।" अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पलटवार किया था।
उन्होंने कहा था कि "मुझे बताया गया है कि मैं सबसे खराब वित्त मंत्री हूं, वे मेरा कार्यकाल खत्म होने का इंतजार भी नहीं कर रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि कृपया मुझे और विचार दें, हम इस पर काम करेंगे। अगर कोई सरकार है जो सुनती है, तो वह पीएम मोदी की सरकार है।" वित्त मंत्री ने कहा कि "मुझे संसद में कई नामों से बुलाया गया। अगर किसी के डीएनए में सवाल पूछना और जवाब दिए जाने से पहले भाग जाना है, तो यह किसी और पार्टी का है न कि हमारी पार्टी का। हमने हर बार आकर जवाब दिया है।"