Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर: कठुआ में यात्री वाहन के खाई में गिरने से नौ यात्रियों की मौत, पांच घायल

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में यात्री वाहन के खाई में गिरने से नौ यात्रियों की मौत, पांच घायल

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना सुदूर मलार गांव में शाम करीब साढ़े पांच बजे उस समय हुई जब वाहन के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया। इससे वाहन 300 फुट गहरी खाई में गिर गया। 

Reported by: Bhasha
Published : February 22, 2020 23:26 IST
kathua
Image Source : PTI An injured person being admitted to GMC hospital after a passenger vehicle skidded off the road and fell into a deep gorge in Jammu and Kashmir's Kathua.

जम्मू. जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से नौ यात्रियों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सुदूर मलार गांव में शाम करीब साढ़े पांच बजे उस समय हुई जब वाहन के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया। इससे वाहन 300 फुट गहरी खाई में गिर गया।

अधिकारियों ने बताया कि वाहन नाइलो गांव जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने बचाव अभियान शुरू किया। घटना की सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचे और राहत अभियान में स्थानीय लोगों के साथ लग गए। अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने वाहन से नौ शव निकाले और गंभीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों को एक स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं और मृतकों की पहचान का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को बाद में राजकीय मेडिकल कालेज, जम्मू भेज दिया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement