Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ABVP ने JNU में छात्रावास शुल्क वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया

ABVP ने JNU में छात्रावास शुल्क वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रावास शुल्क में बढोतरी के खिलाफ जेएनयू के छात्रों के प्रदर्शन के बाद एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था। एबीवीपी उसे भंग करने की मांग कर रहा है।

Reported by: Bhasha
Published on: November 21, 2019 20:24 IST
ABVP- India TV Hindi
Image Source : PTI  A student is detained by the police during a joint protest march by Jawaharlal Nehru University (JNU), Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) and Delhi University Students' Union (DUSU) students, from Mandi House towards Jantar Mantar, pressing for their demands, in New Delhi.

नई दिल्ली। JNU में छात्रावास शुल्क में वृद्धि के खिलाफ बृहस्पतिवार को मार्च कर रहे RSS से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों को पुलिस ने संसद मार्ग पर रोक दिया। एबीवीपी ने मंडी हाउस से मार्च शुरू किया था। वे शास्त्री भवन में स्थित मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे लेकिन उन्हें बीच में ही रोक दिया गया।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रावास शुल्क में बढोतरी के खिलाफ जेएनयू के छात्रों के प्रदर्शन के बाद एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था। एबीवीपी उसे भंग करने की मांग कर रहा है।

ABVP

Image Source : PTI
Jawaharlal Nehru University (JNU), Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) and Delhi University Students' Union (DUSU) students clash with police as they raise slogans during a protest march from Mandi House towards Jantar Mantar pressing for their demands, in New Delhi.

प्रदर्शन कर रहे एक छात्र राजीव मित्तल ने कहा, "हम बस यही चाहते हैं कि शुल्क वृद्धि को पूरी तरह वापस लिया जाए। प्रशासन की ओर से दी गई अस्थायी राहत लॉलीपॉप की तरह है।"

ABVP

Image Source : JNU
Jawaharlal Nehru University (JNU), Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) and Delhi University Students' Union (DUSU) students raise slogans during a protest march from Mandi House towards Jantar Mantar pressing for their demands, in New Delhi.

एक अन्य प्रदर्शनकारी छात्र कृष्णा ने कहा, "फीस वृद्धि वापस लेने के अलावा हम यह भी चाहते हैं कि ड्रेस कोड और पुस्तकालय आने-जाने के समय को लेकर पाबंदी से जुड़े अन्य मुद्दों को भी हल किया जाए।"

ABVP JNU

Image Source : PTI
Jawaharlal Nehru University (JNU), Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) and Delhi University Students' Union (DUSU) students detained by the police during a protest march from Mandi House towards Jantar Mantar pressing for their demands, in New Delhi.

पीएचडी के छात्र गजेन्द्र ने कहा, "हमने छात्रावास नियमावली के कुछ नियमों पर आपत्ति जताई है। पहले हमें बिजली, पानी और स्वच्छता के लिए भुगतान नहीं करना पड़ता था, लेकिन इस नए नियम के तहत हमें अधिक पैसा खर्च करना होगा।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement