मुंबई। इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्वकप के अपने अंतिम लीग मैच में भारतीय क्रिकेटरों के नारंगी जर्सी पहनने की संभावना के बीच, मुंबई में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हर चीज का ‘‘भगवाकरण’’ करने के प्रयास का आरोप लगाया।
मेजबान इंग्लैंड सहित कुछ टीमों के खिलाफ विश्वकप के मैचों में भारतीय टीम नारंगी जर्सी पहन सकती है क्योंकि भारत और इंग्लैंड दोनों की टीमें नीली रंग की जर्सी पहनती हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड को छोड़कर सभी टीमों से दो तरह की यूनीफॉर्म तैयार रखने को कहा है।
राज्य विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में आजमी ने कहा कि जब भारतीय टीम जीतती है तो उन्हें खुशी होती है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मोदी पूरे देश को भगवा रंग में रंगना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज, जर्सी भगवा रंग की हो रही है। मोदी जी, राष्ट्रीय ध्वज के रंगों का निर्णय करने वाला व्यक्ति एक मुस्लिम नेता था। अगर आप जर्सी के लिए रंग चुनना चाहते हैं तो तिरंगे के रंग को चुनिये, मुझे कोई परेशानी नहीं।’’
आजमी ने कहा, ‘‘लेकिन अगर आप हर चीज को भगवा रंग में रंगेंगे तो यह अनुचित होगा... लोगों को इसका विरोध करना चाहिए।’’
कांग्रेस विधायक एमए खान ने भी किया विरोध
जब महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक एमए खान से इस बारे में सवाल किया गया तो वो भड़क उठे। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर चीज को अलग नजर से देखने और दिखाने की कोशिश पूरे देश में पिछले पांच साल से कर रही है। एमए खान यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “चाहे खेल हो, चाहे सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो। इस देश में भगवा राजनीति करने की जो शुरुआत हुई है वो दुर्भाग्यपूर्ण है।”