Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फैबइंडिया ने ईरानी से माफी मांगी, छिपे कैमरे से इंकार

फैबइंडिया ने ईरानी से माफी मांगी, छिपे कैमरे से इंकार

मुंबई/नई दिल्ली: गोवा के एक स्टोर में एक छिपा कैमरा पाए जाने के एक दिन बाद फैबइंडिया ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी से माफी मांगी, लेकिन

IANS
Published on: April 04, 2015 19:43 IST
- India TV Hindi

मुंबई/नई दिल्ली: गोवा के एक स्टोर में एक छिपा कैमरा पाए जाने के एक दिन बाद फैबइंडिया ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी से माफी मांगी, लेकिन शोरूम में कहीं भी कोई छिपा कैमरा लगा होने से इंकार कर दिया। एक बयान में कंपनी ने कहा, "अनजाने में हुई असुविधा के लिए हम माननीय मंत्री स्मृति ईरानी से माफी मांगते हैं।"

उसने हालांकि कैंडोलिम के स्टोर में छिपे कैमरे के सवाल पर कहा कि वह कैमरा निगरानी तंत्र का एक हिस्सा है और शोरूम के शॉपिंग एरिया में लगा है।

उसने कहा, "स्टोर में ट्रायल रूम सहित कहीं पर भी छिपा कैमरा नहीं लगा है। जो भी कैमरे हैं, वे पूर्ण सार्वजनिक एरिया में लगे हैं और इस तरह के निगरानी कैमरे सभी स्टोर्स में लगे होते हैं।"

फैबइंडिया ने इस बात से आश्वस्त किया कि उसके कर्मचारी व स्टोर प्रबंधक जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं, ताकि तर्कसम्मत निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके।

घटना की जांच के लिए कंपनी ने अपनी तरफ से तीन सदस्यीय महिला दल को नियुक्त किया है और आश्वस्त किया है कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा किसी तरह का दुर्व्यवहार किया गया है, तो उसे कानून के मुताबिक दंडित किया जाएगा।

शुक्रवार को हुई घटना के बाद कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की ओर इशारा करते हुए फैबइंडिया ने कहा कि यह एक महिला केंद्रित कंपनी है, जहां 70 फीसदी महिला कर्मचारी हैं।

उसने कहा, "फैबइंडिया और उसके उत्पाद देश तथा दुनियाभर की महिलाओं द्वारा पसंद किए जाते हैं। हम महिलाओं की मर्यादा का सम्मान करते हैं और इसके लिए खड़े हैं। ग्राहक ही हमारे लिए सबकुछ हैं।"

उल्लेखनीय है कि मंत्री स्मृति ईरानी अपने पति जुबिन ईरानी के साथ शुक्रवार को फैबइंडिया के गोवा स्थित एक स्टोर में खरीदारी करने गई थीं, जहां महिला ट्रायल रूम में उन्होंने कथित तौर पर एक कैमरा होने की जानकारी दी थी और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद स्टोर के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement