Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन के स्क्वॉड्रन को सम्मानित करेगी वायुसेना

पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन के स्क्वॉड्रन को सम्मानित करेगी वायुसेना

वायुसेना दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना की 9वीं स्क्वॉड्रन मिराज 2000, जिसे वोल्फ पैक कहते हैं, को भी सम्मानित किया जाएगा।

Reported by: Manish Prasad @manishindiatv
Updated : October 06, 2019 12:31 IST
Abhinandan’s 51 squadron, signal unit to be awarded with unit citation by IAF chief | ANI File
Abhinandan’s 51 squadron, signal unit to be awarded with unit citation by IAF chief | ANI File

नई दिल्ली: इस साल फरवरी में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की स्कवॉड्रन को वायुसेना सम्मानित करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनंदन के 51वें स्क्वॉड्रन को 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस के मौके पर एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया प्रशस्ति पत्र देंगे। स्क्वॉड्रन की तरफ से कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार इस सम्मान को ग्रहण करेंगे।

वायुसेना दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना की 9वीं स्क्वॉड्रन मिराज 2000, जिसे वोल्फ पैक कहते हैं, को भी सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें कि बालाकोट एयरस्ट्राइक में इस स्क्वॉड्रन ने बड़ी भूमिका निभाई थी। बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन ने 27 फरवरी को पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस लड़ाई के दौरान उनका मिग-21 हादसे का शिकार हो गया था और वह नियंत्रण रेखा के उस पार उतरे थे, और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। बाद में पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत से दबाव पड़ने पर छोड़ दिया था।

दूसरी तरफ स्क्वॉड्रन 9 के मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी। स्क्वॉड्रन की इसी भूमिका के चलते इस भी सम्मानित किया जाएगा। एयरफोर्स डे के मौके पर वायुसेना प्रमुख स्क्वॉड्रन 9 को भी प्रशस्ति पत्र देंगे। इनके अलावा 601 सिग्नल यूनिट की स्क्वॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को भी बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देने और पाकिस्तानी हमले की कोशिश को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया जाएगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail