नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आरोग्य सेतु एप को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों का जवाब दिया केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने। उन्होंने ट्वीट कर राहुल गांधी के आरोपों को एक नया झूठ बताया। उन्होने लिखा, "हर दिन एक नया झूठ. आरोग्य सेतु एक शक्तिशाली दोस्त है, जो लोगों की सुरक्षा करता है। इसमें मजबूत डेटा सुरक्षा आर्किटेक्चर है।"
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जो लोग अपने पूरे जीवन surveillance में लिप्त रहे हैं, वो ये समझ नहीं पाएंगे कि अच्छे काम के लिए तकनीक का लाभ कैसे उठाया जा सकता है! उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि अब अरोग्या सेतु को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है। App किसी भी निजी ऑपरेटर के लिए आउटसोर्स नहीं है। मिस्टर गांधी अब समय आ गया है कि आप अपने tweets उन साथियों को आउट सोर्स करना बंद कर दें जो भारत को नहीं समझते।
आपको बात दें कि राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि ‘आरोग्य सेतु’ एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिससे निजता एवं डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आरोग्य सेतु एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिसे एक निजी ऑपरेटर को आउटसोर्स किया गया है तथा इसमें कोई संस्थागत जांच-परख नहीं है। इससे डेटा सुरक्षा और निजता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं।’’ गांधी ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी हमें सुरक्षित रहने में मदद कर सकती है, लेकिन नागरिकों की सहमति के बिना उन पर नजर रखने का डर नहीं होना चाहिए।’
With inputs from Bhasha