Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछने पर पत्रकार पर भड़के भगवंत मान, सुखबीर बादल को बताया 'मंदबुद्धि बच्चा'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछने पर पत्रकार पर भड़के भगवंत मान, सुखबीर बादल को बताया 'मंदबुद्धि बच्चा'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछने पर पत्रकार पर भड़के भगवंत मान, सुखबीर बादल को बताया मंदबुद्धि बच्चा

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 24, 2019 18:40 IST
Bhagwant Mann
Image Source : @BHAGWANTMANN Bhagwant Mann

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब से सांसद भगवंत मान मंगलवार को दिल्ली में पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर उनसे भीड़ गए। भगवंत मान ने पत्रकारों से हाथापाई की कोशिश भी की। यह पहला मौका नहीं है जब भगवंत मान ने ऐसा व्यवहार किया हो इससे पहले भी वह अपने बयानों के कारण आलोचना झेलते रहे है। मंगलवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान जब पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि पंजाब में मुख्य विपक्षी दल अकाली दल नजर आता है, पत्रकार का सवाल ही पूरा नहीं हुआ था कि भगवंत मान कहने लगे ''कौन कहता है अकाली दल है, सिर्फ धरने से कोई विरोधी दल नहीं बनता, सवाल पूछने से बनता है, आपने पढ़ा है सबसे अधिक सवाल किसने पूछे हैं, सुखबीर बादल को आप सीरियस लेकर चलते हो, मंदबुद्धी बच्चा है वो।''

Related Stories

इसके बाद भगवंत मान दूसरे पत्रकारों से कहते हैं कि कोई और सवाल पूछे और सवाल पूछने वाले पत्रकार को कहते हैं कि क्या तुमने ठेका ले रखा है क्या सारे सवाल पूछने का। भगवंत मान की इस तरह की प्रतिक्रिया पर पत्रकार ने कहा कि यह कैसी बात है तो इसपर भगवंत मान तैस में आकर खड़े हो गए और कहने लगे हां फिर तुम बताओ कैसी बात है। बीच बचाव में जब कुछ लोग आए तो इसके बाद भगवंत मान फिर सवाल का जवाब देने के लिए बैठ गए तब पत्रकार ने कहा कि हम आपसे सवाल ही नहीं पूछेंगे, इसके बाद भगवंत मान वहां से जाते हुए दिखे।

इससे पहले भी कई विवादों से रहा है नाता

साल 2016 में आम आदमी पार्टी से पूर्व सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने लोक सभा में स्पीकर सुमित्रा महाजन से शिकायत की थी कि उनकी सीट भगवंत मान से अलग कर दी जाए क्योंकि भगवंत मान से शराब की गंध आ रही है। भगवंत मान संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर वीडियोग्राफी करने के लिए भी आलोचना के शिकार हो चुके हुए।

इसके अलावा फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में एक कार्यक्रम में मीडिया के लोगों ने जब मान से रैली स्थल पर देरी से पहुंचने का कारण पूछा था तो वह नाराज हो गए थे। मान ने गुस्साते हुए कहा, "हमें 'आप' के कार्यक्रमों की मीडिया रिपोर्टिंग की कोई ज़रूरत नहीं..." उन्होंने 'आप' कार्यकर्ताओं से यहां तक कहा कि मीडियाकर्मियों को रैली स्थल से बाहर निकाल दिया जाए, और इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी भी की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement