नई दिल्ली: पाकिस्तानी मूल के जानेमाने लेखक और कमेंटेटर तारिक फतह ने वहां की राजनीति में सेना की दखलंदाजी पर जमकर तंज कसा और कहा कि वहां तो बगैर फौज की मर्जी के कुछ भी नहीं होता। उन्होंने कहा-'पाकिस्तान में 'उपर वाला' तो फौज है'। फतह इन दिनों कनाडा में स्व-निर्वासित जीवन बिता रहे हैं।
इंडिया टीवी पर प्रसारित रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा-'हर अक्लमंद पाकिस्तानी को यह पता है कि इमरान का चुनाव फ्रॉड है। हर पाकिस्तानी को यह भी पता है कि उसकी हुकूमत कोई जनरल चलाता है। उनके सामने जो खड़ा होगा वो जेल जाएगा। आप देख लीजिए पाकिस्तान में अभी कौन-कौन जेल में है और कौन-कौन गायब है। पाकिस्तान में 'उपरवाला' तो फौज है।'
उन्होंने कहा- 'पाकिस्तान अगले 20-25 वर्षों में खत्म हो जाएगा। मेरी बात याद रखिएगा बलूचिस्तान आजाद हो जाएगा और अटक (पाकिस्तान) से लेकर कटक (हिंदुस्तान) तक का पूरा भू-भाग भारत का हिस्सा होगा।' उन्होंने कहा- 'जब बलूचिस्तान आजाद होगा तो पाकिस्तान की कमर टूट जाएगी। पाकिस्तान की फौज ने बच्चियों के साथ रेप किया। बच्चों को मारकर हेलिकॉप्टर से वैली में ड्रॉप कर दिया।'