Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'आप की अदालत' में तारिक फतह ने कहा, 'पाकिस्तान में 'ऊपर वाला' तो फौज है'

'आप की अदालत' में तारिक फतह ने कहा, 'पाकिस्तान में 'ऊपर वाला' तो फौज है'

पाकिस्तानी मूल के जानेमाने लेखक और कमेंटेटर तारिक फतह ने वहां की राजनीति में सेना की दखलंदाजी पर जमकर तंज कसा और कहा कि वहां तो बगैर फौज की मर्जी के कुछ भी नहीं होता।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 07, 2019 23:53 IST
Aap Ki Adalat Tarek Fateh
Image Source : INDIA TV Aap Ki Adalat Tarek Fateh

नई दिल्ली: पाकिस्तानी मूल के जानेमाने लेखक और कमेंटेटर तारिक फतह ने वहां की राजनीति में सेना की दखलंदाजी पर जमकर तंज कसा और कहा कि वहां तो बगैर फौज की मर्जी के कुछ भी नहीं होता। उन्होंने कहा-'पाकिस्तान में 'उपर वाला' तो फौज है'। फतह इन दिनों कनाडा में स्व-निर्वासित जीवन बिता रहे हैं।

इंडिया टीवी पर प्रसारित रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा-'हर अक्लमंद पाकिस्तानी को यह पता है कि इमरान का चुनाव फ्रॉड है। हर पाकिस्तानी को यह भी पता है कि उसकी हुकूमत कोई जनरल चलाता है। उनके सामने जो खड़ा होगा वो जेल जाएगा। आप देख लीजिए पाकिस्तान में अभी कौन-कौन जेल में है और कौन-कौन गायब है। पाकिस्तान में 'उपरवाला' तो फौज है।'

उन्होंने कहा- 'पाकिस्तान अगले 20-25 वर्षों में खत्म हो जाएगा। मेरी बात याद रखिएगा बलूचिस्तान आजाद हो जाएगा और अटक (पाकिस्तान) से लेकर कटक (हिंदुस्तान) तक का पूरा भू-भाग भारत का हिस्सा होगा।' उन्होंने कहा- 'जब बलूचिस्तान आजाद होगा तो पाकिस्तान की कमर टूट जाएगी। पाकिस्तान की फौज ने बच्चियों के साथ रेप किया। बच्चों को मारकर हेलिकॉप्टर से वैली में ड्रॉप कर दिया।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement