Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. किसी भी भारतीय का बाबर से कोई संबंध नहीं, सरकार को राम मंदिर पर अध्यादेश लाना चाहिए: साध्वी ऋतम्भरा

किसी भी भारतीय का बाबर से कोई संबंध नहीं, सरकार को राम मंदिर पर अध्यादेश लाना चाहिए: साध्वी ऋतम्भरा

सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए, कैसे लाएगी उसका रास्ता तलाशना चाहिए। हम आग्रह कर रहे हैं लाइये, आप इतनी बड़ी ताकत में हैं। राघवेंद्र के देश में बाबर की ही आरती अगर उतरती रहेगी तो धैर्य कबतक रहेगा?

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 08, 2018 23:12 IST
Aap ki Adalat
Aap ki Adalat

Aap KI Adalat Sadhvi Ritambhara: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जनवरी में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनेवाली है वहीं मंदिर निर्माण को लेकर आंदोलन कर रहे संगठन केंद्र सरकार से अध्यादेश के जरिए राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करने की बात कह रहे हैं। हालांकि अभी तक अध्यादेश को लेकर सरकार की तरफ के कोई संकेत नहीं मिले हैं। इन सबके बीच रजत शर्मा के शो आप की अदालत में आज साध्वी ऋतम्भरा मेहमान हैं। रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान अपने भाषणों से प्रसिद्ध हुईं साध्वी ऋतम्भरा इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रही हैं। 

UPDATES

- हमें कांग्रेस से आशा है कि जब पार्लियामेंट में राम मंदिर पर अध्यादेश आए तो कांग्रेस उसका समर्थन करे। 

- हमने मक्का-मदीने के लिए नहीं कहा कि राम का मंदिर वहां बनाओ, हम कह रहे हैं कि अयोध्या में राम का मंदिर बना दो।

- हमारे प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल ने सोमनाथ में जो किया, वैसा ही करना चाहिए रामजन्मभूमि के लिए। अभी इन तीन स्थानों को कराएं, आगे की कोई बात करनेवाला नहीं है।

- ये तीनों हमारी आस्था के केंद्र बिंदु हैं। जब-जब लोग वहां जाते हैं, मन कहीं आहत होता है।

- देश में हजारों मंदिर ऐसे हैं जिन्हें ध्वस्त कर इस तरह के कार्य किए गए। जब 1991 में हमारा आंदोलन शुरू हुआ था, तो हमने इन तीन पवित्र स्थानों का ही मुद्दा उठाया था।

- एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी की इस टिप्पणी पर कि अगर अयोध्या में मुस्लिम मान गए तो फिर इसी तरह की मांग मथुरा और वाराणसी के लिए भी होगी, साध्वी ने कहा:  ‘इसका मतलब वो मान रहे हैं कि इन तीन स्थानों के नीचे भी मंदिर थे।

- ​राजस्थान कांग्रेस के नेता सी.पी. जोशी की इस टिप्पणी पर कि जब राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे तब राम मंदिर बनेगा, साध्वी ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्हें रामसेतु पर संदेह था। जो पूछते थे भगवान राम कौन से कॉलेज से डिग्री हासिल कर लाए। उसका प्रमाण मांग रहे थे। जो राम के होने पर ही संदेह करते हैं वो राम मंदिर क्या बनाएंगे? लेकिन अगर हृदय परिवर्तित होता है तो इससे बढ़कर अच्छी बात क्या हो सकती है।

- ​राहुल गांधी द्वारा अपना 'गोत्र' बताये जाने पर साध्वी ने कहा: 'हमारे गोत्र, हमारी जाति हमारे कर्मों से सिद्ध होते हैं। कर्म ऐसे होने चाहिए जिससे हमारी प्रामाणिकता सिद्ध हो, देश के उत्कर्ष के लिए।'

- ​आपने समलैंगिकों की भावनाओं की कद्र कर ली, हमारी भावना क्या इतनी गई-बीती है कि आपके लिए प्राथमिकता नहीं बनी।

- ​सुप्रीम कोर्ट ने कहा राम मंदिर हमारी प्राथमिकता नहीं है, यह विषय चित्त को व्याकुल कर गया।

- ​सरकार पर राम मंदिर बनाने के दबाव के पीछे चुनाव नहीं है। इसके पीछे का कारण सब जानते हैं। 

- ​हमें आशा है, हमारी बात मानी जाएगी। नहीं मानी जाएगी तो अगला कदम जो भी होगा, उठाया जाएगा।

- केंद्र में मोदी जी, उत्तर प्रदेश में योगी जी हैं। अगर अभी मंदिर नहीं बनेगा, तो कब मंदिर बनाएंगे?

- सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए, कैसे लाएगी उसका रास्ता तलाशना चाहिए। हम आग्रह कर रहे हैं लाइये, आप इतनी बड़ी ताकत में हैं।

- राघवेंद्र के देश में बाबर की ही आरती अगर उतरती रहेगी तो धैर्य कबतक रहेगा?

- किसी भी भारतीय का बाबर से कोई संबंध नहीं है।

- अयोध्या विवाद की सुनवाई में देरी की वजह से हिंदू तेजी से अपना 'धैर्य खो' रहे हैं। हिंदू अब अपना धैर्य खो रहे हैं यह देश राघवेंद्र का है, बाबर का नहीं।

- 70 पीढ़ियां बलिदान की बेदी पर चढ़ गई पर रामलला अभी भी टेंट के नीचे विराजमान हैं।

- मैंने कहा अगर अब फिर बलिदान देना पड़े तो बलिदान दो, लेकिन कबतक?

- मैंने कहा था कि रामलला के लिए सरयू का पानी लाल किया गया था जब कारसेवकों पर गोली चली थी।

- ज्यादा रगड़ा जाता है तो चंदन में भी आग पैदा हो जाती है।

- राघवेंद्र के देश में बाबर की ही आरती अगर उतरती रहेगी तो धैर्य कबतक रहेगा?

- हिंदू अब अपना धैर्य खो रहे हैं यह देश राघवेंद्र का है, बाबर का नहीं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement