नई दिल्ली: इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ और चेयरमैन रजत शर्मा ने अपने विषेश कार्यक्रम 'आप की अदालत' में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तीखे सवाल पूछे। साल 2020 का अभी तक का यह सबसे बड़ा इंटरव्यू होगा, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कटघरे में होंगे और अपनी पैरवी खुद करेंगे। केजरीवाल का यह धमाकेदार इंटरव्यू आज रात दस बजे इंडिया टीवी पर लाइव देखना ना भूलें।
इंटरव्यू में रजत शर्मा ने अपने चिरपरिचित सादगीभरे अंदाज में तीखे और सीधे सवाल, जिनका कटघरे में बैठ अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ी ही बेबाकी के साथ जवाब दिया। उन्होंने लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सातों सीटें हारने के सवाल पर कहा कि 'उसका (हार का) कारण ये है कि देश के अंदर लोकसभा को और विधानसभा को अलग-अलग नजर से देखते हैं। लेकिन, जनता मालिक है, जनता ने हरा दिया तो हरा दिया।'
वहीं, पिछली सरकार बनने पर AAP के वादों को लेकर पूछे गए सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि 'जितने वादे किए थे लगभग सभी वादे पूरे हो गए हैं हमारे।' हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने इंटरव्यू में अपनी सरकार के वीक प्वाइंट को भी माना। 5000 नई बसें लाने के वादे को लेकर पूछे गए सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि 'बसों में थोड़ी परेशानी आई थी। अब बसें आनी शुरू हो गई हैं।' वहीं, शाहीन बाग के सवाल पर कहा कि वह देश की एकता की बात करने वालों के साथ हैं।
आप की अदालत में केजरीवाल से रजत शर्मा ने सीधा सवाल किया कि ' शाहीन बाग के साथ केजरीवाल खड़े हैं या नहीं? शाहीन बाग की सड़क को केजरीवाल क्यों नहीं खुलवा पा रहे हैं?' केजरीवाल ने जवाब दिया कि "देश की एकता की बात करने वालों के साथ हैं अरविंद केजरीवाल खड़ा है। मेरे हाथ में लॉ एंड ऑर्डर ही नहीं है। वह लोग (प्रदर्शनकारी) अमित शाह जी से बात करना चाहते हैं, उन्हें प्रदर्शनकारियों के पास जाकर मिलना चाहिए।'
रजत शर्मा के इन तीखे सवालों और केजरीवाल के जवाब से आप समझ ही गए होंगे कि ये इंटरव्यू कितना जोरदार होने वाला है। ऐसे में इंडिया टीवी पर रात दस बजे 'आप की अदालत' में यह इंटरव्यू देखना बिल्कुल न भूलें। अगर किसी वजह से आप टीवी के पास नहीं हैं या घर से बाहर हैं तो आप यह हमारी बेवसाइट www.indiatv.in पर भी लाइव देख सकते हैं।