Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में होगा अनुसूचित जाति आयोग का गठन, विधेयक का मसौदे तैयार

दिल्ली में होगा अनुसूचित जाति आयोग का गठन, विधेयक का मसौदे तैयार

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार शहर के दलितों की शिकायतों के प्रभावी निवारण के लिए अनुसूचित जाति आयोग के गठन लिए एक मसौदा विधेयक पर काम कर रही है।

Written by: Bhasha
Published on: July 30, 2019 20:26 IST
AAP govt to bring bill to set up Delhi SC Commission- India TV Hindi
Image Source : PTI AAP govt to bring bill to set up Delhi SC Commission

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार शहर के दलितों की शिकायतों के प्रभावी निवारण के लिए अनुसूचित जाति आयोग के गठन लिए एक मसौदा विधेयक पर काम कर रही है। फिलहाल, शहर में रहने वाले दलित समुदाय के लोग अपनी शिकायतों के निवारण के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) का रूख करते हैं।

दिल्ली के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने अनुसूचित जाति आयोग गठित करने के लिए काम शुरू किया था और विधेयक का मसौदा तैयार किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पुराना मसौदा विधेयक पढ़ा और पाया कि यह निष्प्रभावी है। ऐसा लगता है कि यह सही कोशिश नहीं थी। अब हमने एक नए विधेयक का मसौदा तैयार किया है।’’ 

विधेयक के मसौदे के मुताबिक, आयोग में पांच सदस्य होंगे। गौतम ने बताया, ‘‘ हमें सभी संबंधित विभागों की टिप्पणियां मिल गई हैं और एक कैबिनेट नोट तैयार किया गया है। हमें आशा है कि कैबिनेट जल्दी इसे मंजूरी दे देगी।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement