नई दिल्ली: आज का वायरल पाकिस्तान के भविष्य के बारे में एक ऐसा दावा है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान चार चार टूकड़ों में टूट कर बिखर जाएगा। पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा। ये दावा इंडिया के किसी मिलिट्री जनरल का नहीं है और न ही हिंदुस्तान के किसी नेता ने ये दावा किया है। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के टूटने की भविष्यवाणी पाकिस्तान के ही एक मशहूर मौलाना ने की है। इस मौलाना को पाकिस्तान के कई लोग अपना रहनुमा मानते हैं।
क्या 2020 तक पाकिस्तान का विघटन हो जाएगा?
कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान ने जो शर्मनाक सलूक करने के बाद हिंदुस्तान के लोग नाराज हैं लेकिन सोशल मीडिया में ऐसे कई वीडियोज वायरल है जिनमें ये दावा किया जा रहा है कि 2020 तक पाकिस्तान चार हिस्से में टूट जाएगा। पाकिस्तान के टुकड़े टुकड़े हो जाएंगे। पाकिस्तान के खात्मे की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। 2020 तक पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा।
क्या पाकिस्तान के चार टुकड़ों में बंट जाएगा?
दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के खात्मे का ऐलान हो गया है। ये ऐलान हिंदुस्तान के किसी नेता ने नहीं किया है बल्कि ये आवाज पाकिस्तान से ही आई है। दावा ये है कि पाकिस्तान के दार्शनिक डा. इसरार अहमद ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है जिसमें पाकिस्तान 2020 तक चार हिस्से में टूट कर बिखर जाएगा। वायरल वीडियो के मुताबिक पाकिस्तान से टूट कर जो चार नए देश बनेंगे उनका नाम होगा- बलुचिस्तान, सिंधु देश, लियाकताबाद और आजाद कश्मीर।
डा. इसरार अहमद ने ये बातें अपने फोलोअर्स के बीच कही हैं। वायरल खबर में डाक्टर इसरार अहमद की इस बयान को भी तहजीह दी जा रही है कि उन्होंने ये माना कि पाकिस्तान की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। डाक्टर इसरार अहमद ने ये भी दावा किया है कि पाकिस्तान की तबाही के लिए पाकिस्तान के नेताओं को जिम्मेदार बताते हैं। सोशल मीडिया में डा. इसरार अहमद का ये वीडियो वायरल है जिसे अब तक लाखो लोग देख चुके हैं।
एक पाकिस्तानी विद्वान ही पाकिस्तानी के टूटने के दावे कर रहा है तो ये मामला गंभीर है। डा. इसरार अहमद एक पाकिस्तानी हैं जो अपने मुल्क से मुहब्बत करते हैं फिर उन्होंने ये बातें क्यों कही। पाकिस्तान के टूटने की भविष्यावाणी के पीछे राज क्या है?
क्या है पाकिस्तान के दुनिया के नक्शे से गायब होने का सच?
पाकिस्तान के इस्लामिक स्कॉलर डा. इसरार अहमद की बातों को दरकिनार नहीं किया जा सकता क्योंकि जब हमारे चैनल इंडिया टीवी ने इस वीडियो की तहकीकात शुरु की तो हमें कई ऐसी जानकारियां मिली जिसे सुन कर आप दंग रह जाएंगे। इंडिया टीवी ने जब वायरल वीडियो की पड़ताल शुरु की तो पता चला कि डा. इसरार अहमद का ये पुराना वीडियो है और 2010 में ही उनकी मौत हो चुकी है। हमें पता चला कि डा. इसरार अहमद ने ये बयान 2009 में दिए थे। ये भी सच है कि डा. इसरार अहमद इस बात को मानते थे कि पाकिस्तान की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। हमारी तहकीकात में ये भी पता चला कि डा. इसरार अहमद पाकिस्तान के कोई छोटे मोटे मौलाना नहीं है वो पाकिस्तान में तनजीम-ए-इस्लामी के फाउंडर हैं। उन्हें पाकिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा सिविलियन अवार्ड सितारा-ए-इम्तियाज से नवाजा गया।
हमने जब वायरल वीडियो को खंगालना शुरु किया तो पता चला कि डा. इसरार अहमद का ये वीडियो असली है और उनके बयान भी सही है लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया में उसे परोसा गया वो गलत है। दअसल, डा. इसरार अहमद ने पाकिस्तान के टूटने की बातें नहीं की। वो इस वीडियो में अपने अनुयायियों के सामने अमेरिका में छपी रिपोर्ट्स का हवाला दे रहे हैं। मतलब साफ है... डाक्टर इसरार अहमद ने कोई भविष्वाणी नहीं की बल्कि वो इस वीडियो में मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के बारे में बता रहे हैं।
क्या है पाकिस्तान के टूट के बिखर जाने की वजह ?
इंडिया टीवी की तहकीकत में ये साबित हुआ कि डा. इसरार अहमद का वीडियो तो सही है लेकिन उसके बारे में किए गए दावे गलत हैं। डा इसरार अहमद ने पाकिस्तान के चार हिस्से में टूटने की भविष्यावाणी नहीं की वो अमरिका के तैयार किए गए रिपोर्ट का हवाला दे रहे थे। हमारी पड़ताल में ये भी पता चला कि भले ही वीडियो के बारे में किए गए दावे झूठे हैं लेकिन डा. इसरार अहमद इस बात को मानते थे कि पाकिस्तान की उल्टी गिनती शुरु हो गई है क्योंकि पाकिस्तान की सरकार ने इस्लाम का रास्ता छोड़ दिया है।
देखिए वीडियो-
हमारी तहकीकात में ये भी साबित हुआ कि दुनिया के कई स्ट्रेटेजिक एक्सपर्ट्स ये मानते हैं कि पाकिस्तान आर्थिक और समाजिक तौर पर अंदर से खोखला हो चुका है। भ्रष्टाचार और आर्मी की वजह से ये एक फेल्ड स्टेट बन गया है.. एक रोग स्टेट बन चुका है। पाकिस्तान की समस्या ये है कि वहां आम लोगों के लिए सरकार के पास देने के लिए कुछ नहीं है। वहीं सेना, कट्टरपंथियों और आंतकवादी संगठनों के लिए पाकिस्तान में खुली छूट दे दी गई है। पाकिस्तान के हालात को अगर बदला नहीं गया तो पाकिस्तान का टूट कर बिखरना तय है।